चैती नवरात्रा के तीसरे दिन दुर्गा सप्तशती के पाठ से वातावरण हुआ भक्तिमय
चैती नवरात्रा के तीसरे दिन दुर्गा सप्तशती के पाठ से वातावरण हुआ भक्तिमय चैती नवरात्रा के तीसरे दिन दुर्गा सप्तशती के पाठ से वातावरण हुआ भक्तिमय चैती न

कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि चैती नवरात्र के तीसरे दिन मंगलवार को पूरे शहर में भक्ति और आस्था का अनूठा संगम देखने को मिला। बड़ी दुर्गा मंदिर और आग बाजार के वैष्णवी मंदिर सहित जिले के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में मां चंद्रघंटा की विशेष पूजा-अर्चना की गई। श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में मंदिरों में हाजिरी लगाई और मां के चरणों में शीश नवाकर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
भक्तों की लगी लम्बी कतारें
सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा कर मां चंद्रघंटा को फल, फूल, नारियल और चुनरी अर्पित की। दुर्गा सप्तशती के पाठ, भजन-कीर्तन और मंत्रोच्चारण से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा।
महावीर झंडा व पूजा सामग्री दुकानों पर भीड़
रामनवमी नजदीक आते ही बाजारों में भी भारी चहल-पहल देखने को मिल रही है। महावीर झंडा, पूजा सामग्री, गेरुआ वस्त्र और धार्मिक झंडियों की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। शहर के चौक-चौराहों पर रामनवमी की तैयारियों के तहत झंडे और तोरण द्वार सजाए जा रहे हैं, जिससे माहौल पूरी तरह धार्मिक उल्लास से सराबोर हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।