आईटीआई में कैंपस प्लेसमेंट, 75 का हुआ चयन
आईटीआई में कैंपस प्लेसमेंट, 75 का हुआ चयन आईटीआई में कैंपस प्लेसमेंट, 75 का हुआ चयनआईटीआई में कैंपस प्लेसमेंट, 75 का हुआ चयनआईटीआई में कैंपस प्लेसमेंट
कटिहार, वरीय संवाददाता राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कटिहार के द्वारा इस ओर लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में आईटीआई कॉलेज कटिहार में कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। आईटीआई कॉलेज कटिहार के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट पदाधिकारी मुकेश कुमार चौधरी ने बताया कि विभिन्न ट्रेड के 200 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। जिसमें 126 छात्रों को शॉर्ट लिस्ट किया गया। फाइनली इसमें से 75 छात्र चयनित हुए है।
राजस्थान और गुड़गांव की कंपनी मैं हुआ सलेक्शन
कैंपस सलेक्शन में राजस्थान और गुड़गांव जैसी कंपनियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि 20 हजार सैलरी के साथ कैंटीन,यूनिफॉर्म, शूज, बस फैसिलिटी के अलावे वीकली ऑफ बोनस, ईएसआईसी, पीएफ की सुविधा दी जाएगी। आज सुबह से छात्र-छात्राओं की भीड़ कैंपस में देखने को मिला । बच्चे अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, दसवीं और आईटीआई का मार्कशीट और रिज्यूम लेकर कॉलेज पहुंचे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।