Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsCable Thieves Targeting Multiple Neighborhoods in Katihar Locals Demand Increased Police Patrols

निगम अंतर्गत केबल चोर गिरोह सक्रिय, लोग परेशान

निगम अंतर्गत केबल चोर गिरोह सक्रिय, लोग परेशान निगम अंतर्गत केबल चोर गिरोह सक्रिय, लोग परेशान निगम अंतर्गत केबल चोर गिरोह सक्रिय, लोग परेशान निगम अंतर

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारFri, 3 Jan 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on

कटिहार, वरीय संवाददाता निगम क्षेत्र अंतर्गत कई मुहल्लों में केबल चोर गिरोह की सक्रियता बढ़ गयी है। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से गश्ती बढ़ाने की मांग की है। मामला गर्ल्स स्कूल रोड का है। बीते तीन दिनों से चोरों का गिरोह जमीन खोदकर केबल काट रहा है। इसकी शिकायत स्थानीय लोग और वार्ड पार्षद के द्वारा बीएसएनएल के अधिकारियों से किया है। साथ ही नगर थाने को भी इसकी सूचना दी है। इसका पता आसपास के दुकानों के सीसीटीवी कैमरे से लोगों को पता चला है।

निगम के द्वारा अतिक्रमण हटाने जाने के बाद से कुछेक जगहों पर देर रात गड्ढा करने की बात सामने आती थी। पहले तो लोगों को लगा कि किसी एजेंसी के द्वारा काम चल रहा है। मगर बाद में इस दिशा में जब सीसीटीवी कैमरा जांच किया और कुछ स्थानीय लोगों ने देर रात रोकने टोकने की कोशिश की तो सभी वहां से फरार हो गए। वार्ड पार्षद नीतेश कुमार सिंह उर्फ निक्कू सिंह ने बताया कि इस मामले में बीएसएनएल के अधिकारी सहित नगर थाने को सूचित कर दिया गया है। आए दिन इलाके में गड्ढा खोदकर जमीन के अंदर का तार निकाला जा रहा है। ठंड की वजह से लोग सवेरे सो जाते है। ऐसे में चोरों का गिरोह की सक्रियता बढ़ गयी है। उन्होंने नगर थाने की पुलिस से गश्ती बढ़ाने की मांग की है।

ठंड के कारण हो रही अधिक परेशानी

ठंड की वजह से इलाके में चोरों की सक्रियता बढ़ गयी है। हालांकि अब तक कोई बड़ी वारदात सामने नहीं आयी है। नगर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि रात में पुलिस की गश्ती को बढ़ाया गया है। किसी भी तरह की सूचना पर तत्काल काम किया जा रहा है।

फोटो कैप्शन। कटिहार- 15 गर्ल्स स्कूल रोड में गड्ढा खोदकर निकाला गया केबल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें