हथकोला में नाव हादसे के 36 घंटे बाद भी नही मिली दोनों किशोरी
दिलारपुर पंचायत के हथकोला में नाव हादसे में लापता दो किशोरियों का शव 36 घंटे बाद भी बरामद नहीं हुआ है। एसडीआरएफ की टीम लगातार खोज कर रही है। परिजन अपनी बेटियों की तलाश में परेशान हैं। इस मामले में तीन...
मनिहारी नि स। दिलारपुर पंचायत के हथकोला में नाव हादसे में लापता दोनों किशोरी का शव 36 घंटे बाद भी बरामद नही हो सका है। जबकि एसडीआरएफ की टीम लगातार लगी रही। वहीं घाट किनारे परिजन अपनी बच्ची को देखने के लिए तरस रहे थे। पंसस कुंदन पासवान तथा संजय मंडल पूरे दिन हथकोला के पास शव की तलाशी में लगे थे। मगर कोई नतीजा न देखकर शाम होते ही परिजन अपने-अपने घर चले गए। मंगलवार को फिर से एसडीआरएफ की टीम गंगा में उतरकर लापता किशोरी को ढूढ़ने का काम करेगी। नाव हादसे में तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
नाव हादसे में तीन दोषियो के खिलाफ परिजनों के आवेदन पर थाने मे प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष पंकज आनंद ने बताया कि नाव हादसे में लापता लड़कियों के परिजनो से प्राप्त आवेदन पर तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें दो लोगो को जेल भेज दिया गया है। मालूम हो कि रविवार को दिलारपुर के कुछ किसान एक दर्जन से अधिक नाबालिक तथा कुछ महिलाओ को लेकर बिचली दियारा परवल लगाने ले जा रहा था। इसी बीच हथकोला के पास गंगा नदी में नाव पलट गई। जिसमे कुछ लोग तैर कर तथा कुछ को ग्रामीणो के सहयोग से नदी से बाहर निकाला गया था। घटना में दो नाबालिक लड़की लवली तथा नेहा नदी में लापता हो गई थी। दोनो का शव 36 घंटे बीत जाने के बाद भी बरामद नही हो सका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।