हेल्थ एंड और वेलनेस सेंटर के भवन निर्माण का होगा शिलान्यास
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय 15 मई को 20 करोड़ 74 लाख की लागत से एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और 35 हेल्थ और वेलनेस सेंटर का शिलान्यास करेंगे। यह कार्यक्रम फलका के दरमाही गांव में...

कटिहार, एक संवाददाता । बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय 15 मई को 20करोड़ 74 लाख की लागत से बनने वाले एक सीएचसी और 35 हेल्थ और वेलनेंस सेंटर का निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम फलका के दरमाही गांव में है। यहां पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लेंगे। यही से जिले के विभिन्न प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में बनने एक सीएचसी और 35 हेल्थ और वेलनेंस सेंटर के भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि बताया कि अमदाबाद प्रखंड का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के जगह पर अब सीएचसी यानि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जायेगा।
इस केंद्र के भवन का निर्माण कार्य का शिलान्यास स्वास्थ्य मंत्री द्वारा किया जायेगा। 15 मई को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का संभावित कार्यक्रम फलका के दरमाही गांव में है। यहाीं से 20.74 करोड़ की लागत से बनने वाले 30 बेड का सीएचसी के भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। यह सीएचसी करीब 5.75 करोड़ की लागत से बनने वाला है। इसके अलावा जिले में 30 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के भवन का निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया जायेगा। जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम डॉ. किशलय कुमार ने बताया कि बारारी विधान सभा क्षेत्र के बरारी प्रखंड के शहरिया, बेसा गोविंदपुर, सिसया, सिरकट्टा, भंडातल, रानीचक विशनपुर, समेली प्रखंड के खैरा, बरेटा, कोढ़ा प्रखंड के मकईपुर, फलका प्रखंड के भंगहा, दरमाही में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिए भवन निर्माण का शिलान्यास होना है। 35 हेल्थ और वेलनेस सेंटर का बनेगा भवन: सिविल सर्जन ने बताया कि कटिहार,बलरामपुर, प्राणपुर, कोढ़ा और बरारी विधान सभा क्षेत्र के 35 गांव में 14.99 करोड़ की लागत से 35 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि कटिहार विधान सभा क्षेत्र के कटिहार प्रखंड के बठैली, गोलाघाट,चिलमारा फसिया, हाजीपुर, छिंटाबाड़ी, आजनगर के महेशपुर में, बलरामपुर के बारसोई के पोमरा, शिकारपुर, छोगरा, बलरामपुर प्रखंड के खैरन, लछौर गांव में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के भवन का निमार्ण किया जायेगा। प्राणपुर प्रखंड के रामचंदपुर, बस्तौल, धरहन, कास्थवार, धबौल, रोशना, मनिहारी विधान सभा क्षेत्र के मनिहारी प्रखंड के कांटाकोष, हसवर, बाघमारा, बंगारी, मुजवरटाल, कजरा में हेल्थ एंड वेलनेंस सेंटर का भवन का निर्माण कराया जायेगा। दो तीन उप स्वास्थ्य केंद्र का भी किया जाएगा उद्घाटन: कटिहार, एक संवाददाता। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय 15 मई को सबसे पहले धमदाहा के रास्ते पूर्णिया पहुंचेंगे। यहां पर पूर्णिया जिला परिसदन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहारा कोठी के लिए 9.30 बजे रवाना होगें। सुबह 11 बजे बरहरा कोठी पीएचसी में एक सीएचसी, एक एमएनसीयू,दो पीएचसी, 8 हेल्थ और वेलनेस सेंटर का उद्घाटन करेंगे। दोपहर 12.01 बजे बरहरा कोठी से उच्च विद्यालय माध्यमिक विद्यालय दरहमाी के लिए धमदाहा, मीरगंज के रास्ते रवाना होंगे। दोपहर 12.45 बजे स्वास्थ्य मंत्री फलका प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय दरमाही पहुंचेंगे। यहां पर 2 हेल्थ एंड वेलनेंस सेंटर का और तीन उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करेंगे।इसके अलावा एक सीएचसी और 35 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शिलान्यास करेंगे।दोपहर बाद 2.15 बजे दरमाही से स्वास्थ्य उप केंद्र गछपारा किशनगंज के लिए पूर्णिया, गुलाबबाग के रास्ते डगरुआ होते हुए रवाना होंगे।शाम 4.30 बजे किशनगंज गछपारा में 7 हेल्थ एवं स्वास्थ्य केंद्र और दो एपएचसी का उद्घाटन तथा 24 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शिलान्यास करेंगे।यहां से शाम 6.15 बजे किशनगंज में रात्रिविश्राम करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।