रोबोटिक्स परियोजनाओं, प्रयोगशालाओं की सुविधा तथा पाठ्यक्रम की प्रगति पर चर्चा
रोबोटिक्स परियोजनाओं, प्रयोगशालाओं की सुविधा तथा पाठ्यक्रम की प्रगति पर चर्चा रोबोटिक्स परियोजनाओं, प्रयोगशालाओं की सुविधा तथा पाठ्यक्रम की प्रगति पर

कटिहार, वरीय संवाददाता गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक में 30 अप्रैल को विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार सरकार द्वारा एक विभागीय निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण संस्थान में विद्युत संबंधित संरचनाओं की समीक्षा एवं शैक्षणिक गतिविधियों का अवलोकन करने के उद्देश्य से किया गया। प्राचार्य डॉ. रवि कुमार की अनुपस्थिति में विद्युत अभियांत्रिकी विभागाध्यक्ष पंकज कुमार मंडल ने निरीक्षण की संपूर्ण व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाली। इस अवसर पर विभाग से दो सम्मानित अजय कुमार, ( सहायक निदेशक ), विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग एवं संतोष कुमार राय, ( सहायक निदेशक ), विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की उपस्थिति रही। निरीक्षण के दौरान कॉलेज प्रशासन की तरफ से इंजीनियर अभिषेक कुमार, इंजीनियर अभिषेक मानकर, डॉ. रणवीर राणा, इंजीनियर नरेंद्र कुमार, रौशन कुमार , बीजेन्द्र कुमार, डॉ. सज्जाद, मनरेगा, मनीष मानव व अन्य उपस्थित रहे।
निरीक्षण 11:30 बजे हुआ तथा दोपहर 2:30 बजे संपन्न हुआ। इस दौरान अधिकारियों ने संस्थान के विभिन्न भागों का भ्रमण किया। जिनमें प्रमुख रूप से कक्षाएं, संस्थान परिसर, परीक्षा भवन, कार्यशाला, छात्रावास (बालक एवं बालिका), मेस, रोबोटिक्स लैब, विद्युत मशीन प्रयोगशाला, फ्लूइड मैकेनिक्स लैब, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से संबंधित प्रयोगशालाएं, समर्पित भाषा प्रयोगशाला तथा पुस्तकालय शामिल हैं। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने विद्यार्थियों से संवाद भी किया। जिसमें रोबोटिक्स परियोजनाओं, कक्षाओं की स्थिति, प्रयोगशालाओं की सुविधा, शैक्षणिक गतिविधियों तथा पाठ्यक्रम की प्रगति आदि विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही, मेस में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य मानकों की भी जांच की गई। संस्थान द्वारा इस प्रकार के विभागीय निरीक्षण को सकारात्मक पहल बताया गया, जो शैक्षणिक एवं संरचनात्मक विकास के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।