Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsBihar Education Project Achieves 98 31 Data Entry in Katihar District

यू डाइस आंकड़ों की प्रविष्टि जिले में 98.31 फ़ीसदी पहुंचा

यू डाइस आंकड़ों की प्रविष्टि जिले में 98.31 फ़ीसदी पहुंचा यू डाइस आंकड़ों की प्रविष्टि जिले में 98.31 फ़ीसदी पहुंचायू डाइस आंकड़ों की प्रविष्टि जिले म

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारTue, 4 Feb 2025 01:15 AM
share Share
Follow Us on
यू डाइस आंकड़ों की प्रविष्टि जिले में 98.31 फ़ीसदी पहुंचा

कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक योगेंद्र सिंह द्वारा कटिहार समेत 20 जिलों को यू डाइस प्लस में आंकड़ों के प्रविष्टि में शिथिलता बरतने को लेकर स्पष्टीकरण पूछे जाने के महज 48 घंटे के भीतर कटिहार जिले में न केवल 90 फ़ीसदी के आंकड़े को पार किया बल्कि जिले में अब 98.31 फ़ीसदी पर प्रविष्टि पहुंच गया है जो शत-प्रतिशत से महज चंद कदम पीछे है। बिहार शिक्षा परियोजना कटिहार द्वारा 2 फरवरी को जारी आंकड़े के मुताबिक जिले के 2699 स्कूलों में नामांकित 6 लाख 9 हजार 735 बच्चों में से 6 लाख 8817 बच्चों का यू डाइस पर प्रविष्टि कर दिया गया है । जबकि अभी तक 2568 बच्चों का लंबित है। बताते चलें कि 28 जनवरी को परियोजना निदेशक द्वारा राज्य के सभी जिले के आंकड़ों की समीक्षा की गई थी। जिसमें कटिहार सहित 20 जिले की प्रविष्टि 90 फिसदी से कम पाया गया था। परियोजना निदेशक ने तीन दिनों के अंदर आंकड़ों और तथ्य पर स्पष्टीकरण का जवाब मांगा था। जिसके आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार के निर्देश पर इस कार्य से जुड़े सभी प्रधानाध्यापक एवं बीपीएम ने दो दिनों के अंदर शत प्रतिशत प्रविष्टि के करीब पहुंच गया है।

99.55 फ़ीसदी प्रविष्टि कर बलरामपुर अव्वल 97.9 फ़ीसदी पर फलका सबसे पीछे

समग्र शिक्षा द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक 99.55 फीसदी प्रविष्टि के तहत बलरामपुर प्रखंड के 170 स्कूलों में 32552 छात्राओं में 32406 की प्रविष्टि की गई है जो जिले में सबसे अव्वल है। वही फलका प्रखंड द्वारा 122 स्कूलों में नामांकित 32214 में 31276 का प्रविष्टि कर सबसे पीछे है। इसी तरह अमदाबाद में 99.52 , आजमनगर ने 98.4, बरारी ने 97.78 , बारसोई ने 98.33 , डंड खोरा ने 98.32 , हसनगंज ने 98.64, कदवा ने 98.54, कटिहार ने 97.49, कोढ़ा ने 98.43, कुर्सेला ने 99.20, मनिहारी ने 97.69 , प्राणपुर में 98.84 तथा समेली ने 99. 22 फ़ीसदी आंकड़ों की प्रविष्टि की है।

वर्जन

आंकड़ों की प्रविष्टि करने में विभागीय अधिकारियों एवं प्रधानाध्यापक सहित इस कार्य से जुड़े लोगों ने टीम भावना से कार्य किया है। जिसके कारण जिला शत प्रतिशत के करीब पहुंचने को है।

अमित कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, कटिहार

फोटो कैप्शन। कटिहार - 02 समग्र शिक्षा कार्यालय, कटिहार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें