प्रगति यात्रा के क्रम में पुनर्वास संघर्ष समिति सीएम से करेगी वार्ता
प्रगति यात्रा के क्रम में पुनर्वास संघर्ष समिति सीएम से करेगी वार्ता प्रगति यात्रा के क्रम में पुनर्वास संघर्ष समिति सीएम से करेगी वार्ता प्रगति यात्र
कटिहार, एक संवाददाता पुनर्वास संघर्ष समिति के पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री नीतीश से उनके कटिहार के प्रगति यात्रा के क्रम में मिलेगी। इसके लिए समिति के संयोजक विक्टर झा ने जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारी, सांसद, विधायक, एमएलसी और सभी पार्टी के जिलाध्यक्षों से मिलकर आग्रह किया है। पुनर्वास संघर्ष समिति के संयोजक कहा कहना है कि जिला प्रशासन और बिहार सकरार के साथ गंगा कटाव के स्थायी समाधान और विस्थापितों एवं भूमिहिनों के पुनर्वास के लिए कई कुछ जगहों पर ठोकर का निर्माण किया गया है। सीएम के हाथों से विस्थापितों को बासगीत पर्चा वितरण कर बेहतर कार्य किया गया है। मगर जिन संख्या में गंगा, महानंदा, कोसी के कटाव से लोग विस्थापित हुए हैं। उसके अनुपात में सरकार द्वारा उठाया गया कदम नाकाफी है। 28 जनवरी को सीएम प्रगति यात्रा के क्रम में कटिहार पहुंच रहे हैं। इस यात्रा के क्रम में पुनर्वास समिति के प्रतिनिधि सीएम से वार्ता कर विस्थापितों के दुख से अवगत कराया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।