Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsBihar Board Exam 2025 New Rules for Students Mandatory Admit Card Required

मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में परीक्षार्थियों को 30 मिनट पहले केंद्र में करना होगा प्रवेश

मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में परीक्षार्थियों को 30 मिनट पहले केंद्र में करना होगा प्रवेश मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में परीक्षार्थियों को 30 मिनट पहले

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारTue, 24 Dec 2024 01:21 AM
share Share
Follow Us on

कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में सम्मिलित होनेवाले परीक्षार्थियों को अब परीक्षा केन्द्र के अन्दर निर्धारित समय से तीस मिनट पहले ही प्रवेश करना होगा। आगामी 2025 में होनेवाली परीक्षा को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस बार कुछ बदलाव किया है। जिसके तहत 2025 में बिहार बोर्ड से मैट्रिक या इंटर की परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए उसकेपास एडमिट कार्ड होना अनिवार्य है। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि आगामी वार्षिक माध्यमिक परीक्षा -2025 में सम्मिलित होने वाले कुल 41332 छात्र -छात्राओं के लिए 51 परीक्षा केंद्रों का चयन किया गया है। वहीं आगामी इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 में कुल 25322 छात्र -छात्राओं के लिए 42 परीक्षा केंद्रों का चयन किया गया है । वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 के लिए 36 परीक्षा केंद्र कटिहार अनुमंडल में बनाये गए हैं वही मनिहारी तथा बारसोई अनुमंडल में क्रमश: 05 और 10 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं। इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के लिए कटिहार, मनिहारी तथा बारसोई में क्रमश: 31 , 04 और 07 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं। परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, हेडफोन और डिजिटल घड़ी जैसी कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री नहीं ले जानी है। इन वस्तुओं के साथ पकड़े जाने पर तुरंत परीक्षा हॉल से बाहर कर दिया जाएगा। इसके अलावा जूते व मोजे पहनकर केन्द्र में जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें