कटिहार : 12 जनवरी को बिहार के साथ होगा कटिहार बंद
कटिहार , एक संवाददाता सांसद पप्पू यादव ने बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में 12
कटिहार , एक संवाददाता सांसद पप्पू यादव ने बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में 12 जनवरी को बिहार बंद की घोषणा की हैं। इसी को लेकर सांसद प्रतिनिधि नैयर मसूद खान की अध्यक्षता में पप्पू यादव के समर्थकों की एक बैठक का आयोजन रेलवे गेस्ट हाउस में आयोजित की गई। जिसमें बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में 12 जनवरी को बिहार बंद के साथ-साथ कटिहार बंद को सफल बनाने पर विशेष चर्चा की गई मौके पर सांसद प्रतिनिधि नैयर मसूद खान ने बताया कि बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में सांसद पप्पू यादव के आवाह्न पर पूरे बिहार के साथ-साथ कटिहार बंद किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बिहार के छात्र परेशान हैं। बीपीएससी में धांधलियों की शिकायत पहले भी आई है बीपीएससी का पूरा मामला अनियमितता से भरा है। मौके पर नैयर मसूद खान, अरुण सिंह, वकील दास,सोनी सिंह, रवि यादव,हीना कुमारी,अजय पोद्दार,पप्पू दास मौजूद थें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।