विधानसभा चुनाव में 75 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य
विधानसभा चुनाव में 75 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य विधानसभा चुनाव में 75 प्रतिशत मतदान का लक्ष्यविधानसभा चुनाव में 75 प्रतिशत मतदान का लक्ष्यविधानसभा चुनाव

कटिहार, वरीय संवाददाता आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सोमवार को समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया। जानकारी के अनुसार, वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में कटिहार में 63.42 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि लोकसभा चुनाव 2024 में यह आंकड़ा 63.76 प्रतिशत तक पहुंचा। आगामी विधानसभा चुनाव में जिला प्रशासन ने 75 फीसदी वोटिंग टर्नआउट का महत्वाकांक्षी लक्ष्य 75 प्रतिशत तय किया है।
कम मतदान वाले केन्द्रों कीकरें पहचान
बैठक में बताया गया कि कम मतदान वाले केंद्रों की पहचान कर उनके कारणों की जानकारी हेतु सर्वेक्षण कराया गया है। स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न स्तरों पर अभियान चलाया जाएगा। पंचायत चुनाव में मतदाताओं की अधिक भागीदारी को देखते हुए राजनीतिक दलों से भी आग्रह किया गया है कि वे जनता से सीधे संपर्क बढ़ाएं, जिससे मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हो सके।
31 मई से 18 जून तक वेयर हाउस की होगी जांच
आगामी चुनाव में प्रयोग होने वाले ईवीएम और वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच 31 मई से 18 जून तक कटिहार प्रखंड के वेयरहाउस में की जाएगी। इस दौरान सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की उपस्थिति अनिवार्य बताई गई है। इसके अलावा 1000 से अधिक मतदाता वाले बूथों पर सहायक मतदान केंद्र बनाए जाने की भी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिला प्रशासन ने सभी मतदाताओं और राजनीतिक दलों से अपील की है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी सुनिश्चित कर जिले को राज्य में मतदान के मामले में अग्रणी बनाएं। बैठक में उपविकास आयुक्त अमित कुमार, उपनिर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार के अलावा जिलास्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।