Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsBDO Inspects Primary School in Falka Highlights Need for Security and Sanitation Improvements

स्कूल परिसर में फेंका रहता है नशीला सामान

स्कूल परिसर में फेंका रहता है नशीला सामान, शिक्षक-छात्र परेशान स्कूल परिसर में फेंका रहता है नशीला सामान, शिक्षक-छात्र परेशान स्कूल परिसर में फेंका रह

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारThu, 16 Jan 2025 02:11 AM
share Share
Follow Us on

फलका, एक संवाददाता बुधवार दिन के करीब तीन बजे फलका प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बरेटा चौक का बीडीओ अमर कुमार मिश्रा ने निरीक्षण किया। जिसमें क्लास में पढ़ रहे स्कूली बच्चों से भी बातचीत किए एवं शिक्षकों को स्कूल में साफ सफाई पर ध्यान देने की बात कही। इस दौरान विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विनय कुमार रजक ने बीडीओ से स्कूल की चार दिवारी एवं शौचालय बनवाने का मांग किया। मौके पर बीडीओ को प्रधानाध्यापक ने बताया कि सड़क किनारे विद्यालय रहने के कारण तथा विद्यालय में चार दिवारी नहीं रहने के कारण बच्चों के आवागमन व प्रस्थान करते समय हमेशा किसी न किसी प्रकार की अनहोनी होने की आशंका बनी रहती है। वहीं असामाजिक तत्वों के द्वारा स्कूल परिसर में छुट्टी के बाद और विद्यालय खुलने से पहले रोजाना नशा का सेवन और विद्यालय सामग्री को क्षतिग्रस्त कर दिया जाता है। विद्यालय में एक ही शौचालय रहने के कारण छात्र व छात्राओं को काफी परेशानियों की सामना करना पड़ता है। मौके पर उप मुखिया सहदेव मंडल, शिक्षक बिपिन कुमार,ललन कुमार ,प्रभांशु कुमार झा,शिक्षिका रेणु कुमारी, प्रतिभा कुमारी,रंजना कुमारी, शांति कुमारी, शिक्षा सेवक गुलो कुमार रजक सहित अन्य उपस्थित थे।

फोटो कैप्शन। कटिहार- 23 निरीक्षण करते हुए बीडीओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें