कदमगाछी कलभर्ट का मुंह में मिट्टी भराई से ग्रामीणों में आक्रोश
कदमगाछी कलभर्ट का मुंह में मिट्टी भराई से ग्रामीणों में आक्रोश कदमगाछी कलभर्ट का मुंह में मिट्टी भराई से ग्रामीणों में आक्रोशकदमगाछी कलभर्ट का मुंह मे
बारसोई, निज प्रतिनिधि बारसोई प्रखंड अंतर्गत कदमगाछी पंचायत के खेमपुर वार्ड नंबर 14 स्थित कलभर्ट के मुह में मिट्टी भराई करने से ग्रामीणों में आक्रोश है। इस संबंध में स्थानीय ग्रामीणों मुशर्रफ आलम, नैयर आलम, गोदवा आलम ने बताया कि जल निकासी के लिए यह एक मात्र कलभर्ट हैं। जिसे गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने बंद कर दिया है। ग्रामीणों द्वारा रोकने पर ग्रामीणों को अभद्र भाषा एवं धमकी देते हैं। जिसको लेकर ग्रामीणों ने अंचल पदाधिकारी से कलभट का मुंह खुलवाने और उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है। अंचल पदाधिकारी श्याम सुंदर शाह ने कहा कि ग्रामीण द्वारा आवेदन मिला है। संबंधित हल्का कर्मचारी को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है जांच रिपोर्ट आते ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।