Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsBarsoi Residents Demand Action Against River Erosion from Water Resources Minister Vijay Chaudhary

बारसोई की समस्याओं को लेकर जल संसाधन मंत्री को सौंपा मांग पत्र

बारसोई में, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी से मिलकर सूरजपुर जन क्रांति मोर्चा के संयोजक ख्वाजा शाहिद ने नदी कटाव की समस्या के लिए मांग पत्र सौंपा। उन्होंने मंत्री को बताया कि महानन्दा और नागर वाहीन नदी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारWed, 27 Nov 2024 01:44 AM
share Share
Follow Us on

बारसोई। मंगलवार को जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी से मिलकर सूरजपुर जन क्रांति मोर्चा के संयोजक ख्वाजा शाहिद ने बारसोई की समस्याओं को लेकर मांग पत्र सौंपा है। उन्होंने मंत्री को बताया है कि प्रखंड के महानन्दा नदी किनारे ग्राम-मोटवाड़ी फहऊ पुल के नदी किनारे शमशेर के घर से सईदूर रहमान के घर तक एवं बारसोई प्रखंड स्थित नागर वाहीन नदी किनारे वहानगर घोड़ाडिया होते हुए कचना पूरब गुमटी तक नदी का विषम कटाव के चलते वहां के निवास करने वाले ग्रामीणों को काफी कठिनाई उठाना पड़ रहा है, जिसके चलते इन क्षेत्रों के लोगों का कटाव के चलते जीवन अस्त-व्यस्त है। जल संसाधन मंत्री से नदी कटाव रोकने हेतु वोलडर पीचिंग नदी किनारे करवाने की मांग की गई है । जनसाधारण मंत्री विजय चौधरी ने सभी मांगों को गंभीरता से लेते हुए मुझे अस्वस्थ करते हुए कहा कि पत्र विभाग को भेज दी जाएगी जांचों उपरांत जल्द ही कार्य प्रारंभ की जाएगी ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें