टली हादसा, माल ट्रेन के खुला गेट स्टार्टर सिगनल से टकराया, टूटा सिगनल पोस्ट
कटिहार, एक संवाददाता बारसोई रेलवे स्टेशन से लाइन नंबर 3 का स्टार्टर सिगनल पोस्ट
कटिहार, एक संवाददाता बारसोई रेलवे स्टेशन से लाइन नंबर 3 का स्टार्टर सिगनल पोस्ट माल ट्रेन के गेट का खुला दरवाजा से टकरा गई। इससे स्टार्टर सिगनल पोस्ट टूट कर गिर गया। बावजूद माल टे्रन नहीं रूकी। माल ट्रेन के चालक को इस बात की जानकारी गार्ड द्वारा दिया गया। तब तक ट्रेन सुधानी स्टेशन पहुंच चुकी थी। इसके बाद माल ट्रेन को रोक कर उसे खुले दरवाजा को बंद किया गया। इससे माल ट्रेन को सुधानी स्टेशन पर सुबह 3.45बजे से लेकर सुबह 4.13 बजे तक रूकना पड़ा। ट्रेन के खुले दरवाजा को तार से गार्ड द्वारा बांधा गया। इसके बाद ट्रेन आगे की ओर रवाना हुई। इधर बारसोई स्टेशन के रेलवे लाइन नंबर तीन का स्टार्टर सिगनल पोस्ट के टुुट कर गिरने की सूचना मिलने से रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। बारसोई रेलवे सुरक्षा के आईपीएफ और सिगनल विभाग के कर्मी घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति से अवगत होकर रेल मंडल मुख्यालय को दिया। इसके बाद रेलवे विभागीय अधिकारी के आदेश पर संबंधित रेल लाइन पर स्टार्टर सिगनल पोस्ट को ठीक होने तक हरी झंडी से संबंधित रेलवे लाइन से टे्रन का परिचालन करवाया गया।
माल ट्रेन के खुले गेट के टकराने से स्टार्टर सिगनल पोस्ट के गिरने पर सवाल
रेलवे विभाग के जानकारों की माने तो बुधवार की सुबह करीब 3.45 बजे बारसोई रेलवे स्टेशन के रेलवे लाइन नंबर तीन के स्टार्टर सिगनल पोस्ट के टूट कर गिरने का कारण माल ट्रेन के खुले गेट से टकराना बताया जाता रहा है। जो पूरी तरह से असंभव है। जानकारों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि रेलवे पटरी से स्टार्टर सिगनल पोस्ट की दूरी इतना ज्यादा होता है कि ट्रेन के गेट का दरवाजा खुले भी रहे तो किसी भी परिस्थिति में स्टार्टर सिगनल पोस्ट से टकरा नहीं सकती है। ऐसे में आखिर किस परिस्थिति में ट्रेन के खुले गेट से दरवाजा के टकराने से सिगनल पोस्ट टूट कर गिर गया। यह जांच का विषय होगा। इधर, इस घटना को लेकर सिगनल एवं टेलिकम विभाग ने घटना को गंभीरता को लेकर मामले की जांच शुरू कर दिया है। रेल मंडल स्तरीय जांच टीम का गठन कर लिया गया है। डीआरएम के आदेश पर गठित टीम में परिचालन, सिगनल विभाग और सुरक्षा विभाग के देखरेख में गठित टीम ने जांच तेज कर दिया है। जांच रिपोर्ट के बाद ही घटना का असली कारण स्पष्ट हो पायेगी।
कहीं कोई असामाजिक तत्वों की कार्रवाई तो नहीं
रेलवे के जानकारों में चर्चा है कि इस प्रकार की घटना होना काफी अचंभित करने वाला है। इस प्रकार की घटना में असामामाजिक तत्वों के मिली भगत या संलिप्ता से इंकार नहीं किया जा सकता है। क्यांकि जितनी दूरी स्टार्टर सिगनल पोस्ट से ट्रेन की रहती है। उतनी दूरी से माल ट्रेन के खले गेट टकरा नहीं सकती है। ऐसे में सुरक्षा के इस बिंदुओं पर भी जांच की जरूरत है।
वर्जन
बारसोई रेलवे स्टेशन के रेल लाइन नंबर 3 का स्टार्टर सिंगनल का पोस्ट टूट कर गिर गई है। जिसका कारण रंगिया जा रही माल ट्रेन का एक गेट का खुला हुआ दरवाजा का टकराना बताया जा रहा है। मामले को लेकर जांच टीम का गठन कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट के अनुसार दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
धीरज चंद्र कलीता, सीनियर डीसीएम, कटिहार रेल मंडल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।