Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsBarsoi Dealers Association Submits 8-Point Demands to MP Tariq Anwar for Government Support

जन वितरण प्रणाली दुकानदार के मांगे पूरी तरह से है जायज- सांसद

जन वितरण प्रणाली दुकानदार के मांगे पूरी तरह से है जायज- सांसद जन वितरण प्रणाली दुकानदार के मांगे पूरी तरह से है जायज- सांसदजन वितरण प्रणाली दुकानदार क

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारMon, 10 Feb 2025 12:10 AM
share Share
Follow Us on
जन वितरण प्रणाली दुकानदार के मांगे पूरी तरह से है जायज- सांसद

बारसोई, निज प्रतिनिधि रविवार को नगर पंचायत स्थित रासचौक में बारसोई डीलर संघ द्वारा 8 सूत्री मांग पत्र सांसद तारिक अनवर को सौंपा। सांसद ने कहा कि डीलर संघ द्वारा आठ सूत्री मांग पत्र सौंपा गया है वह पूरी तरह से जायज है। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र के माध्यम से भी अवगत कराएंगे तथा पटना जाकर भी खुद मिलकर मांगों पर अमल करने की बात कहेंगे। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में भी डीलरों की मांग सुनी गई है। यहां भी सरकार को सुनाई चाहिए। इस संबंध में डीलर संघ के अध्यक्ष आफताब ताज दुलाल चंद्र शाह, प्रशांत कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि प्राइस डीलर्स एसोसिएशन एवं संयुक्त मोर्चा बिहार प्रदेश के आह्वान पर बिहार सरकार के समक्ष विक्रेताओं के लंबित आठ सूत्री मांग के समर्थन में जन वितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा आमरण अनशन पर बैठे है।

आठ सूत्री में मांगो में तमाम पीडीएस विक्रेताओं को सरकारी कर्मचारी घोषित करते हुए वेतन या कम से कम तीस हजार मासिक मानदेय दिया जाए। किसी भी उम्र में डीलर के मरणोपरांत अथवा रोगग्रस्त होने पर आश्रितों के लिए अनुकम्पा अधिकार अक्षुण रखा जाय।

निलम्बन प्रक्रिया पूर्वत लागू किया जाय। पॉश मशीन से जुरी किसी भी समस्या का निदान विभाग के द्वारा किया जाय। पीडीएस विक्रेता के द्वारा दुकान के लिए संचालन के लिए दुकान का किराया। मौके पर नगीना प्रसाद यादव, तौकीर अहमद ,मोहम्मद हबीब ,अब्दुल कादिर दर्जनों डीलर मुख्य रूप से उपस्थित थे।

फोटो कैप्शन। कटिहार- 07 सांसद को मांग पत्र देते डीलर संघ के सदस्य

-----------------

जर्जर सड़क से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

डंडखोरा, संवाद सूत्र

स्वास्थ्य केंद्र डंडखोरा जाने वाली पीसीसी सड़क जर्जर अवस्था एवं सड़क मरम्मत को लेकर ग्रामीणों प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया। अपनी मांगों को लेकर रविवार को दर्जनों ग्रामीणों ने प्रदर्शन के साथ-साथ चेतावनी देते हुए कहा अगर शीघ्र समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन किया जायेगा। प्रदर्शन कर रहे स्थानीय ग्रामीण हाजी अख्तर हुसैन,अजहरुद्दीन अख्तर, जमशेद आलम, मोहम्मद सरवर, मोहम्मद मुस्तफा ,बबलू प्रधान मुर्मू मोहम्मद आसिफ ने बताया कि लगभग 12- 13 वर्ष पूर्व पीसीसी सड़क का निर्माण हुआ था तब से लेकर आज तक सड़क की मरम्मत नहीं हुई है। सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं, जिससे रोज आने वाले गंभीर बीमारी से ग्रस्त रोगी, गर्भवती महिलाएं बच्चे एवं बुजुर्ग स्वास्थ्य केंद्र इसी सड़क होकर जांच के लिए टेम्पू, टोटो, बाइक व एंबुलेंस से पहुंचते है। जिन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार साइकिल व बाइक सवार इस गड्ढे की वजह से दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं। स्थानीय लोगों ने का कहना है कि स्थानीय जनप्रतिनिधि लेकर अन्य प्रतिनिधियों को भी समय-समय पर सड़क की समस्या से अवगत करवाया गया है। मोहम्मद सद्दाम, मोहम्मद जब्बार, राजा, अदनान, मोहम्मद इमरान सहित दर्जनों ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों ,जिला प्रशासन एवं प्रखंड प्रशासन से पीसीसी सड़क की मरम्मति कराने की मांग की है।

फोटो कैप्शन। कटिहार- 08 जर्जर सड़क की वजह से आवागमन में होती परेशानी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें