Hindi Newsबिहार न्यूज़कटिहारBarsoi Celebrates Akshay Navami Festival at Ancient Vishnu Temple

बारसोई विष्णु मंदिर में धूमधाम से मनाई गई अक्षय नवमी

बारसोई विष्णु मंदिर में धूमधाम से मनाई गई अक्षय नवमी बारसोई विष्णु मंदिर में धूमधाम से मनाई गई अक्षय नवमीबारसोई विष्णु मंदिर में धूमधाम से मनाई गई अक्

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारMon, 11 Nov 2024 12:49 AM
share Share

बारसोई, निज प्रतिनिधि रविवार को बारसोई के अत्यंत प्राचीन प्रसिद्ध विष्णु मंदिर में अक्षय नवमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। श्रद्धालुओं ने आंवला वृक्ष की पूजा अर्चना की तथा वृक्ष के नीचे ही हलवा पूरी आदि व्यंजन बनाकर पुरोहित को ग्रहण कराने के बाद स्वयं भी परिवार सहित ग्रहण किया। सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। खासकर महिला श्रद्धालु अत्यधिक संख्या में मंदिर परिसर में जुटी तथा भगवान विष्णु के प्रिय आंवला वृक्ष की पूजा अर्चना की। मंदिर के पुजारी आचार्य रमेश पांडे ने बताया कि यह पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाया जाता है। इस पर्व को करने से संतान प्राप्ति व असाध्य रोग दूर होते हैं साथ ही साथ मोक्ष की प्राप्ति भी होती है। उन्होंने कहा कि इस दिन दान पुण्य एवं आंवले वृक्ष के नीचे भोजन करने का विशेष महत्व है। इसलिए इस दिन सभी को परिवार सहित आंवला वृक्ष के नीचे बैठकर भोजन करना और इसकी झड़ती पत्तियों को प्रसाद समझकर ग्रहण करना चाहिये, इस दिन का किया हुआ दान अथवा पाप दोनों ही अक्षय हो जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें