Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsAsha Workers Demand Pending Payments During PM s Visit to Bihar

आशा कार्यकर्ताओं ने पीएचसी स्तर पर शांतिपूर्ण सत्याग्रह का आयोजन किया

आशा कार्यकर्ताओं ने पीएचसी स्तर पर शांतिपूर्ण सत्याग्रह का आयोजन किया आशा कार्यकर्ताओं ने पीएचसी स्तर पर शांतिपूर्ण सत्याग्रह का आयोजन कियाआशा कार्यकर

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारFri, 25 April 2025 04:24 AM
share Share
Follow Us on
आशा कार्यकर्ताओं ने पीएचसी स्तर पर शांतिपूर्ण सत्याग्रह का आयोजन किया

हसनगंज, संवाद सूत्र प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसनगंज में गुरुवार को प्रधानमंत्री के बिहार आगमन पर आशा कार्यकर्ताओं ने बकाया मानदेय की मांग को लेकर पीएचसी स्तर पर शांतिपूर्ण सत्याग्रह आयोजित कर अपनी मांग को रखा। मौके पर जिला मंत्री रीता कुमारी व जिला संयोजक खुशबू कुमारी ने बताई कि लगातार सरकार हमलोगों को ठग रही है। प्रधानमंत्री के बिहार आगमन पर हमलोग सभी आशा कार्यकर्ता मिलकर बकाया मानदेय की मांग को लेकर पीएचसी स्तर पर शांतिपूर्ण सत्याग्रह आयोजित कर अपनी मांग को रख रहे हैं। बताया साल 2023 में भी कई महीनों का मानदेय बाकी है। यानी साल 2023, 24 व 2025 का अप्रैल महीना चल रहा है। अभी तक कुल 08 महीनों का बकाया है, जो हमलोगों को नहीं मिला है। बिना मानदेय का हमलोग किस प्रकार जीवन यापन करेंगे। सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है। सरकार बस अपने टारगेट अनुसार कार्य करवाना जानती है। जबकि हमलोग सरकार के द्वारा दिए गए सभी कार्यों को समय पर पूरा करते हैं।

बताया कि विगत साल राज राशि के रूप में 16000 रुपए हमलोगों को मिलना था लेकिन पीएचसी स्तर पर मात्र 8000 रुपए ही मिला है। बाकी 8000 रुपए का कोई अता-पता नहीं है। मौके पर सभी आशा कार्यकर्ता बैनर तले अपनी मांग करते हुए व सरकार के विरुद्ध आक्रोश जताते नजर आए। बताई अगर सरकार हमारी मांग पूरी नहीं करती है। तो आगे बड़ा आंदोलन करने पर हमलोग विवश होंगे। मौके पर 2023 में सरकार 15 सौ रुपए मानदेय देने की बात कह कर हड़ताल खत्म करवाया था। लेकिन यह आज तक लागू नहीं हुआ। वहीं अपनी मांग को लेकर सभी आशा कार्यकर्ता सरकार के प्रति आक्रोश जताते नजर आए. इस अवसर पर रीता देवी, अमरलता कुमारी, खुशबू कुमारी, गीता कुमारी, सोनी कुमारी, साधना कुमारी, अनुराधा कुमारी, राजकुमारी, किरण, शीला देवी सहित दर्जनों आशा कार्यकर्तागण आदि मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें