न्यू मार्केट में नगर निगम ने अतिक्रमण को हटाया
कटिहार के न्यू मार्केट में नगर निगम प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया। चार घंटे तक चले इस अभियान में दुकानों के सामने अवैध दुकानों को हटाया गया। नगर आयुक्त ने दुकानदारों को निर्देश...

कटिहार, वरीय संवाददाता। नगर निगम प्रशासन के द्वारा न्यू मार्केट में विशेष अभियान के तहत अतिक्रमण हटाओ ड्राइव चलाया गया। चार घंटे तक चले इस ड्राइव में दुकानों के सामने सजी दूसरी दुकान को हटाया गया। इससे पहले सोमवार की रात में सड़क की साफ-सफाई की गयी वहीं मंगलवार की सुबह से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इसको लेकर निगम प्रशासन के द्वारा पूर्व में ही दुकानदारों को सूचना दे दिया गया था। नगर आयुक्त ने कहा कि सड़क निर्माण के बाद से न्यू मार्केट काफी चौड़ा हो गया था। अगर अवैध तरीके से अतिक्रमण करके दुकानें लगायी गयी है। जिसके कारण दूसरे लोगों को काफी परेशानी होती है।
इस दौरान दुकानदारों को भी निर्देश दिया गया कि वे अपने आसपास अतिक्रमण न होने दे। स्थानीय दुकानदार और लोगों ने नगर आयुक्त से अपनी समस्याओं पर चर्चा की। नगर आयुक्त ने भरोसा दिलाया कि उनकी जो भी समस्या है। उसे दूर किया जाएगा। नाले में कचरा डालने से बचें: नगर आयुक्त संतोष कुमार ने दुकानदारों को निर्देश दिया गया कि वे अपने आसपास कचरा भी न फैलाए। डस्टबीन का इस्तेमाल करें। एक दिन पूर्व प्रभारी मंत्री नीरज कुमार बबलू भी न्यू मार्केट होकर गुजरे थे। इस दौरान अतिक्रमण और जाम को लेकर उन्होंने नाराजगी जतायी थी। साथ ही निगम प्रशासन को निर्देश दिया था कि जाम और गंदगी को हटाया जाए। यह भी एक वजह रही कि नगर निगम के द्वारा काम में तेजी लाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।