Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsAnnual Urs of Sufi Peer Hazrat Kamruddeen Shah Baba Celebrated in Ballia

कमरूद्दीन बाबा के मजार पर की चादरपोशी

कमरूद्दीन बाबा के मजार पर की चादरपोशी कमरूद्दीन बाबा के मजार पर की चादरपोशी कमरूद्दीन बाबा के मजार पर की चादरपोशी कमरूद्दीन बाबा क

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारTue, 25 Feb 2025 02:56 AM
share Share
Follow Us on
कमरूद्दीन बाबा के मजार पर की चादरपोशी

सालमारी, एक संवाददाता

बलिया बेलोन क्षेत्र के प्रसिद्ध सुफी पीर ए तरीकत हज़रत कमरूद्दीन शाह बाबा का सालाना उर्स के मौके पर रविवार को अकीदतमंदों ने रात में चादरपोशी कर अमन शांति के लिए दुआ की। इस अवसर पर मजार शरीफ में कुल शरीफ, कुरआन खानी, फातेहा खानी के बाद चादरपोशी की गयी। कमेटी सदस्य सह स्थानीय मुखिया मेराज आलम ने बताया की पीर साहब के मानने वाले दुर दराज तक फैले हैं। यहां जो भी सच्चे दिल से दुआ मांगते हैं। उस की मुराद पूरी होती है।प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी उर्स के मौके पर रविवार के शाम में कुल शरीफ, कुरआन ख्वानी, चादर पोसी के बाद का आयोजन किया।सोमवार के सुबह कुरआन खानी, फातेहा खानी के बाद अकीदतमंदों के बीच लंगर का वितरण किया गया। उन्होंने बताया की इस मौके पर फरीदा परवीन चिश्ती, करीशमा चिश्ती के द्वारा रविवार, सोमवार के रात में मुकाबला कव्वाली का आयोजन किया गया। अकीदतमंदों की सुविधा के लिए कमेटी की ओर से बिजली, पानी, पंडाल आदि की व्यवस्था की गयी है।आयोजन को सफल बनाने में सज्जाद हुसैन, सिद्दीक, शाहिद हुसैन, हैदर परवाज़, असकन्दर, जाकीर हुसैन, सुबहान खान आदि का सराहनीय सहयोग रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें