Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsAnnual Mega Practical Exam at Rangaan Art Craft Music College with 108 Students Participating

भारतीय कला व संगीत विश्व की अन्यतम धरोहरः कोशिक

भारतीय कला व संगीत विश्व की अन्यतम धरोहरः कोशिक भारतीय कला व संगीत विश्व की अन्यतम धरोहरः कोशिकभारतीय कला व संगीत विश्व की अन्यतम धरोहरः कोशिकभारतीय क

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारTue, 22 April 2025 03:59 AM
share Share
Follow Us on
भारतीय कला व संगीत विश्व की अन्यतम धरोहरः कोशिक

कटिहार । रंगन आर्ट, क्राफ्ट एवं म्यूजिक कॉलेज के तत्वाधान में बरमसिया स्थित स्कॉटिश पब्लिक स्कूल के प्रांगण में वार्षिक मेघा क्रियात्मक परीक्षा का आयोजन किया गया। प्राचीन कला केंद्र, चंडीगढ़ बोर्ड द्वारा निर्धारित सत्र 2024-25 वार्षिक क्रियात्मक मेघा परीक्षा में कुल 108 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इस संदर्भ में रंगन आर्ट, क्राफ्ट एवं म्यूजिक कॉलेज के प्रिंसिपल कौशिक कर ने बताया कि चंडीगढ़ बोर्ड की प्रारंभिक, प्रारंभिक पूर्ण, चित्र व संगीत भूषण प्रथम व द्वितीय खण्ड,चित्र भूषण पूर्ण, चित्र विशारद आदि परीक्षाओं में छात्र- छात्राओं ने फाइन आर्ट, शास्त्रीय संगीत एवं वाद्य यंत्र तबला आदि अलग-अलग विषयों पर मेधा परीक्षायो में शामिल हुए। इस 3 घंटे की परीक्षा बोर्ड द्वारा प्रतिनियुक्त गुलाब बाग पूर्णिया जिले के मुख्य परीक्षा नियंत्रक वरिष्ठ संगीतज्ञ प्रभाष कुमार बाबू के देखरेख में क्रियात्मक परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। उन्होंने रंगन आर्ट व म्यूजिक कॉलेज की छात्र-छात्राओं की प्रतिभाओं को देखकर मंत्रमुग्ध हुए तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामनाओं से छात्रो को प्रोत्साहित किए। वीक्षक के रूप में रंगन आर्ट कॉलेज के संगीत शिक्षिका मिठू मजूमदार, तबला शिक्षक पंकज मजूमदार, चित्र कला शिक्षक सौगतो विश्वास, शुभम कुमारी, मिताली , कमल किशोर शर्मा तथा दीपांशु वर्मा आदि शिक्षक की भूमिका सराहनीय रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें