Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsAnnual Exams in Bihar Schools Amid Incomplete Syllabus Strict Action Against Teachers

दो माह बाद परीक्षा, स्कूलों में 40 से 60 फ़ीसदी सिलेबस बाकी

दो माह बाद परीक्षा, स्कूलों में 40 से 60 फ़ीसदी सिलेबस बाकी दो माह बाद परीक्षा, स्कूलों में 40 से 60 फ़ीसदी सिलेबस बाकी दो माह बाद परीक्षा, स्कूलों मे

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारMon, 13 Jan 2025 02:00 AM
share Share
Follow Us on

कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के सरकारी स्कूलों में दो माह बाद वार्षिक परीक्षा आयोजित की जाएगी । लेकिन स्कूलों में अभी भी 40 से 60 फीसदी तक सिलेबस बाकी है। बताते चलें कि जिला को भेजे गए रिपोर्ट में स्कूलों ने 80 फ़ीसदी से अधिक सिलेबस पूरा होने की जानकारी दी है। स्कूलों में जांच के दौरान न केवल पाठ टीका से इसका खुलासा हुई है, बल्कि इसको लेकर शिक्षा निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि बिना होमवर्क दिए अगर छुट्टी करते हैं तो शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए वर्ग शिक्षक से लेकर संबंधित विषय के शिक्षक तक जिम्मेवार होंगे। स्कूलों में होमवर्क और सिलेबस को लेकर सख्ती की गई है। रिपोर्ट की समीक्षा के दौरान निदेशक ने इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि हर दिन इसकी निगरानी होगी। हेड मास्टर प्रतिदिन इसकी रिपोर्ट संधारित करेंगे। साथ ही जांच के लिए जाने वाले अधिकारी इस रिकार्ड को देखेंगे और उसे निरीक्षण फॉर्मेट में दर्ज कर विभाग के पोर्टल पर अपलोड करेंगे। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हाई स्कूलों की स्थिति सबसे दयनीय

माध्यमिक शिक्षा के डीपीओ प्रेम शंकर झा ने बताया कि प्राइमरी मिडिल से अधिक हाईस्कूलों में स्थिति खराब है। जांच के दौरान अधिकतर स्कूलों में किसी में तीन तो किसी विषय में 5 से 6 चैप्टर बाकी मिले। इसको लेकर सख्ती की गई है। शिक्षक ने संबंधित पाठ से क्या होमवर्क दिया इसे प्रतिदिन दर्ज करना होगा। इसमें कोताही बरतने पर संबंधित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें