डॉक्टर की तैनाती के लिए प्रदर्शन
बारसोई के शिवानंदपुर पंचायत में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में डॉक्टर की तैनाती नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। शुक्रवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जिलापदाधिकारी से डॉक्टर की तैनाती की मांग की।...
बारसोई। प्रखंड के शिवानंदपुर पंचायत में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में डाक्टर की तैनाती नहीं होने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। शुक्रवार को इसको लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। साथ ही जिलापदाधिकारी और सिविल सर्जन से इस बावत मांग की कि वैलनेस सेंटर में डाक्टर की तैनाती की जाए। शुक्रवार को प्रदर्शन का नेतृत्व स्थानीय मुखिया नियाज अहमद अंसारी ने किया। ग्रामीणों ने कहा कि अस्पताल बनने के लगभग छह माह बीत चुके है लेकिन अब तक डाक्टर की तैनाती नहीं हो पायी है। जिसके कारण ग्रामीणों का इस केंद्र का लाभ नहीं मिल पाता है। लगभग चार पंचायत के लोग स्वास्थ्य विभाग के लाभ से वंचित हो रहे हैं। इस संबंध में विधायक महबूब आलम ने कहा कि शिवानंदपुर में अस्पताल बनकर तैयार है डॉक्टर की तैनाती के लिए सिविल सर्जन कटिहार से बात कर अविलंब डॉक्टर की तैनाती किया जाएगा। स्थानीय मुखिया नियाज अहमद अंसारी ने बताया कि सरकार के द्वारा अस्पताल तो बना दिए गए हैं लेकिन इसमें डॉक्टर की तैनाती नहीं किए गए हैं जिसके चलते यहां के लोगों को स्वास्थ्य का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीण शाह आलम, वार्ड सदस्य मोहम्मद नजीर, मोहम्मद मुजाहिद, हाशिम आलम, रहीमुल ने कहा कि सरकार द्वारा तो अस्पताल बना दिए गए हैं लेकिन डॉक्टर की तैनाती नहीं किए हैं जिसके चलते यहां के लोगों को स्वास्थ्य से लाभ से वंचित रखा गया है। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सुमित कुमार ने कहा कि शिवानंदपुर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के भवन बन गए हैं। जिसमें एएनएम की तैनाती की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।