सेंटिंग कर रही इंजन का एक चक्का हुआ बेपटरी
सेंटिंग कर रही इंजन का एक चक्का हुआ बेपटरी सेंटिंग कर रही इंजन का एक चक्का हुआ बेपटरीसेंटिंग कर रही इंजन का एक चक्का हुआ बेपटरीसेंटिंग कर रही इंजन का
कटिहार, एक संवाददाता लंगड़ा बागान और साहेबपाड़ा के समीप स्थित कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर अवस्थित रेलवे फाटक के समीप सेंटिंग कर रही आम्रपाली एक्सप्रेस का इंजन का एक चक्का बेपटरी हो गया। इससे रेलवे महकमे में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर मंडल रेल प्रबंधक स्वंय अन्य अधिकारियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति से अवगत हुए। डीआरएम ने सेंटिंग कर रही इंजन के पटरी से उतरने का कारण जाना और अधिकारियों का जांच का आदेश दिया है। हालांकि काफी मशक्कत के बाद वरीय व कनीय अभियंताओं के देखरेख में इंजन को पटरी पर लाने के बाद इंजन से आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन को कटिहार जंक्शन पर लाया गया। घटना को लेकर बताया जाता है कि डीजल इंजन से आम्रपाली एक्सप्रेस का कोच को रेलवे कोचिंग डिपो में सेंटिंग किया जा रहा था। इसी बीच कटिहार-जोगबनी रेलखंड के रेलवे फाटक जिसे पूर्णिया रेलवे फाटक के नाम से जाना जाता है के समीप इंजन का एक चक्का बेपटरी हो गया। हालांकि चालक की सुझबुझ से इंजन के अन्य चक्का बेपटरी नहीं हुआ। मगर जानकारों का कहना है कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण इंजन का एक चक्का बेपटरी हुई होगी। इसकी सूचना मिलते ही डीआरएम के अलावा अन्य वरीय व कनीय अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में लिया।
सनद रहे कि पिछले तीन से चार माह में हर माह छोटी से बड़ी हादसा कटिहार रेल मंडल में हो रही है। सभी मामले में वरीय व कनीय अधिकारियों के नेतृत्व में जांच का आदेश होता है। जांच भी किया जाता है।मगर किसी न किसी कारण से छोटी से छोटी हादसा नहीं रूक रही है। घटना की सूचना कंचनजंघा एक्सप्रेस हादसा से शुरू हुई थी।इसके बाद फिर रंगापानी के समीप ही माल ट्रेन बेपटरी हुई थी। इसके बाद मालदा से कटिहार आने वाली रेलखंड पर रेल पटरी का एक प्लेट खुली होने की सूचना मिली। इसके बाद कुमेदपुर रेलवे स्टेशन पर कच्चा तेल से लदी टैंकलॉरी पर एक व्यक्ति झुलस गया था। इसके साथ ही कुमेदपुर स्टेशन के समीप माल ट्रेन बेपटरी हो गई थी। बागडोगरा स्टेशन पर भी रेल पटरी टूटी हुई मिली थी। भगवान का शुक्र है कि कंचनजंघा ट्रेन हादसा के बाद से किसी भी मामले में किसी प्रकार का जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि कुछेक हादसा व दुर्घटना में ट्रेनों का परिचालन पर प्रभाव पड़ा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।