कटिहार व बांका के 650 युवा पहुंचे अग्निवीर बनने गढ़वाल मैदान
कटिहार व बांका के 650 युवा पहुंचे अग्निवीर बनने गढ़वाल मैदान कटिहार व बांका के 650 युवा पहुंचे अग्निवीर बनने गढ़वाल मैदानकटिहार व बांका के 650 युवा पहुं
कटिहार, एक संवाददाता अग्निवीर भर्ती प्रकिया शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हो गया। सिरसा स्थित गढ़वाल के मैदान में शुरू हुए अग्निवीर भर्ती में पहुंचे कटिहार और बांका के युवाओं में गजब का जोश व उत्साह देखा गया। सुबह तीन बजे से ही पहुंचे युवा गढ़वाल मैदान में प्रवेश करने के लिए प्रवेश द्वार पर पंक्ति में जुट गये। दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कटिहार और बांका के 691 युवाओं को चयन किया गया था। जिनमें से 650 अभ्यर्थी ही गढ़वाल मैदान में पहुंचे। जबकि 41 युवा भर्ती प्रकिया में शामिल नहीं हो सके। सेना भर्ती कार्यालय के एआरओ ने बताया कि अभ्यर्थियों का हाईट और अन्य शारीरिक दक्षता की जांच करने के लिए मैदान में दौड़ने के लिए भेजा गया है। दौड़ने के क्रम में करीब 325 युवा सफल हो सके। रन पास करने के बाद सभी युवाओं को हाई जंप, लांग जंप, बीम के अलावा अन्य शारीरिक दक्षता परीक्षा से गुजरना पड़ा। शारीरिक दक्षता पास करने वाले पहुंचे युवाओं की संख्या का 50 प्रतिशत युवाओं को मेडिकल में शामिल किया गया। शाम 8 बजे तक गढ़वाल मैदान में युवाओं का मेडिकल जारी था। युवाओं के 7 टीम में से तीन टीम का मेडिकल कराया गया है। शेष का मेडिकल जांच की प्रकिया जारी थी। इधर भर्ती प्रकिया में युवाओं को किसी प्रकार की चिकित्सकीय परेशानी न हो इसके लिए सदर अस्पताल की ओर से मेडिकल टीम को एंबुलेंस के साथ तैनात किया गया था। तैनात टीम में सदर अस्पताल के चिकित्सीय पदाधिकारी डॉ. राकेश पराशर डॉ. शरफराज अन्य स्वास्थ्य कर्मी भर्ती प्रकिया पूरी होने तक गढ़वाल मैदान में मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।