Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsABVP 39 s performance to demand electricity

बिजली की मांग को ले अभाविप का प्रदर्शन

बलरामपुर के विभिन्न पंचायतों में अनियमित विद्युत आपूर्ति के विरोध में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बलरामपुर इकाई के तत्वावधान में सैकड़ों की संख्या में तेलता मोड़ बलरामपुर में प्रदर्शन...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारWed, 1 July 2020 10:48 PM
share Share
Follow Us on

बलरामपुर के विभिन्न पंचायतों में अनियमित विद्युत आपूर्ति के विरोध में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बलरामपुर इकाई के तत्वावधान में सैकड़ों की संख्या में तेलता मोड़ बलरामपुर में प्रदर्शन किया।

सुबह दस बजे से बारह बजे तक लगभग दो घंटे के विरोध प्रदर्शन से सड़क पर आवागमन बाधित हो गया। जिसके कारण सड़क के दोनों किनारे लंबी कतारें लग गयी। इस दौरान बिजली विभाग के मनमानी के खिलाफ लोगों ने नारेबाजी भी की। अभाविप के प्रखंड संयोजक विनोद कुशवाहा ने आरोप लगाया है कि हल्की हवा व बारिश में भी दो से चार दिनों तक बलरामपुर में विद्य़त आपूर्ति ठप कर दी जाती है। विभाग के अधिकारियों को इससे अवगत कराने के बाद नंबर ब्लॉक कर दिये जाने से लोगों के बीच आक्रोश पनपने लगा था। हो हल्ला व विरोध प्रदर्शन के दो घंटे बाद बारह बजे अनुमंडल कार्यपालक अभियंता एसडीइओ के आश्वासन के बाद प्रदर्शन शांत हुआ। घटनास्थल पर पहंुची बलरामपुर पुलिस को छात्रों ने एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा कि सात दिनों के अंदर व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर अभाविप द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा। एसडीईओ ने आश्वासन दिया कि सात दिनों के अंदर व्यवस्था में सुधार कर लिया जायेगा।

शिक्षण संस्थान बंद रहने से अपने घरों में ऑनलाइन पठन पाठन को विवश हैं। इन दिनों नवम एवं दशम वर्ग के छात्र छात्राओ को डीडी बिहार पर ऑनलाइन पठन पाठन कराया जा रहा है। लेकिन बिजली के नहीं रहने के कारण इस लाभ से वंचित हो रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें