तीन महीने से बंद है आधार कार्ड सेंटर, लोगों को हो रही है परेशानी
तीन महीने से बंद है आधार कार्ड सेंटर, लोगों को हो रही है परेशानी तीन महीने से बंद है आधार कार्ड सेंटर, लोगों को हो रही है परेशानीतीन महीने से बंद है आ
तीन महीने से बंद है आधार कार्ड सेंटर, लोगों को हो रही है परेशानी बारसोई, निज प्रतिनिधि
पिछले तीन महीने से बारसोई प्रखंड में आधार कार्ड सेंटर बंद पड़ा है। जिसके चलते आम लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। ज्ञात होगी वर्तमान समय में आधार कार्ड बनाने वाले बहुत कम ही लोग शेष रह गए हैं। अधिकतर लोगों का आधार कार्ड बन गया है परंतु आधार कार्ड में समय-समय पर अनेकों त्रुटियां आ जाती है। तथा मोबाइल नंबर इत्यादि अपडेट करना पड़ता है। इसकी अत्यंत आवश्यकता पड़ती है। बता दे की बारसोई प्रखंड कार्यालय परिसर में दो आधार केंद्र एक साथ चल रहे थे। तथा ग्रामीण बैंक के अंदर भी आधार केंद्र बना हुआ था। इसके अलावा अनुमंडल मुख्यालय में दो- एक अतिरिक्त केंद्र भी थे। एक साथ सभी केंद्र पूर्णतः बंद हो गए हैं। सुधार का काम भी नहीं हो रहा है। वहीं केंद्र के बंद हो जाने से दूर दराज के ग्रामीणों को अधिक परेशानी है। क्योंकि घर से खर्च करके आने के बाद उन्हें बैरंग लौटना पड़ता है जिससे दिक्कतें बढ़ जाती है। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि ओम शरण ने बताया कि बारसोई के साथ-साथ कई प्रखंडों के आधार केंद्र बंद हो गए हैं। उन्होंने बताया कि मुझे जानकारी मिली है की आधार केंद्र चलाने वाले संचालकों की पटना में ट्रेनिंग हो रही है। इसीलिए केंद्र बंद है। ट्रेनिंग समाप्त होने के बाद जल्द ही केंद्र खोल दिया जाएगा।
फोटो कैप्शन। कटिहार- 11 बंद पड़ा आधार कार्ड सेंटर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।