Hindi Newsबिहार न्यूज़कटिहार48 more corona positive patients found in Katihar district

कटिहार जिले में 48 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। बारिश के कारण कोरोना वायरस के जांच पर प्रभाव पड़ रहा है। जांच शिविर लगाने में स्वास्थ्य विभाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारWed, 23 Sep 2020 03:36 AM
share Share

जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। बारिश के कारण कोरोना वायरस के जांच पर प्रभाव पड़ रहा है। जांच शिविर लगाने में स्वास्थ्य विभाग को काफी परेशानी हो रही है।

मंगलवार को कुल नये 48 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के ट्वीटर पर जारी 42 लोगों का पॉजिटिव रिपोर्ट, रैपिड एंटीजन किट से हुई जांच में पांच लोगों का पॉजिटिव रिपोर्ट व टू्रनेट मशीन से हुई जांच में एक लोग की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। सीएस डॉ डीएन पांडेय ने बताया कि कोविड 19 पॉजिटिवों की संख्या 7356 हो गया है।

इसमें एक्टिव केस की संख्या 480 के आसपास है। सीएस ने बताया कि बारिश के कारण नगर क्षेत्र में जांच शिविर में कम लोग पहंुचे। विभिन्न वार्डों में लगाये गये शिविर में 125 लोगों का रैपिट एंटीजन किट से जांच किया गया। जिसमें एक का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। जिस बैंक के कर्मी का रिपोर्ट पॉजिटिव मिला है।

उसके कर्मियों को छुट्टी देकर होम क्वारंटाइन में रहने की हिदायत दी गयी है। स्टेट बैंक कर्मी को कोरोना पॉजिटिव होने के कारण सेनिटाइज्ड कराया गया। बैंक कर्मी के संक्रमण का रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर कर्मचारियों व ग्राहकों में हड़कम्प मच गया है। सीएस ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण अभी रुका नहीं है। लोग समाजिक दूरी के साथ मास्क का प्रयोग करें। बिना कारण के घर से बाहन नहीं निकलें। मास्क का उपयोग करें।

कदवा में पांच और संक्रमित: प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दुर्गागंज के परिसर में अब तक 8798 लोगों की कोरोना जांच

हुई है। इसमें अब तक 116 कोरोना मरीज पाये गये। अब तक 111मरीज स्वस्थ होकर घर वापस चले गये हैं। पांच मरीज अभी भी कोरोना वायरस से ग्रसित हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें