प्रभात फेरी में गुरु के बताए गए मार्गों पर चलने का दिया संदेश
प्रभात फेरी में गुरु के बताए गए मार्गों पर चलने का दिया संदेश प्रभात फेरी में गुरु के बताए गए मार्गों पर चलने का दिया संदेशप्रभात फेरी में गुरु के बता
सेमापुर, संवाद सूत्र श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज का 349 वां शहीदी पर्व को लेकर शनिवार की सुबह गुरुद्वारा से प्रभात फेरी निकाली गई। इस दौरान प्रभात फेरी में शामिल श्रद्धालुओं के लिए स्वागत में सिख समाज के लोगों के द्वारा चाय कॉफी की व्यवस्था की गई थी। जिसमें काफी संख्या में पुरुष एवं महिला सिख श्रद्धालु शामिल हुए। इस दौरान सिखों को श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज के बताए गए मार्गों पर चलने का संदेश दिया है। यह प्रभात फेरी गुरुद्वारा से निकल कर सरदार नगर गांव घूमते हुए पुन : गुरुद्वारा पहुंच कर संपन्न हो गया। वही शम्मी सिंह,मलकीत सिंह ने बताया 349 वा महान शहीद गुरु पर्व की तैयारी लगभग कर ली गई है। गुरुद्वारे में प्रत्येक वर्ष श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज का शहीदी गुर पूर्व मनाया जाता है जिसमें काफी संख्या में देश-वदेश के सहित भारत के अन्य राज्यों से श्रद्धालु काफी संख्या में पहुंचते हैं। उन्होंने बताया धर्म की रक्षा और धार्मिक स्वतंत्रता के लिए गुरु तेज बहादुर जी महाराज अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। बाल्यावस्था से ही वे संत स्वरूप, गहन विचारवान, उदार चित्त, बहादुर व निर्भीक स्वभाव के थे। वहीं प्रधान प्रदीप सिंह ने बताया श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज का 349 वां शहीदी गुरुपूर्व मनाया जा रहा है। जो कि 4 दिसंबर से तीन दिवसीय गुरु पर्व प्रारंभ हो जाएगा।
फोटो
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।