Hindi NewsBihar NewsKatihar News25-Year-Old Man Found Hanging in Katihar Family Dispute Suspected

कदम के पेड़ से लटका मिला युवक का शव

कटिहार के विनोदपुर पंचायत में एक युवक का शव कदम के पेड़ से लटका मिला। परिवारिक विवाद के कारण युवक ने आत्महत्या की है, ऐसा पुलिस का मानना है। मृतक की पहचान 25 वर्षीय अमर कुमार उर्फ टुटू शर्मा के रूप...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSat, 22 Feb 2025 03:43 AM
share Share
Follow Us on
कदम के पेड़ से लटका मिला युवक का शव

कटिहार। रौतारा थाना क्षेत्र के विनोदपुर पंचायत स्थित विनोदपुर में कदम के पेड़ से लटकी हुई मिली एक युवक का लाश मिली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस पदाधिकारी ने पाया कि युवक ने पारिवारिक विवाद के कारण आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान विनोदपुर के 25 वर्षीय अमर कुमार उर्फ टुटू शर्मा के रूप में हुई है। मृतक के पिता सुरेश शर्मा ने बताया कि अमर की शादी जरलाही के पूजा देवी से हुई थी। पूजा पहले से विवाहित थी। उसे एक बेटा भी था। शादी के बाद से कई बाद पति और पत्नी के बीच विवाद हुआ था। थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि परिजनों के बयान से मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगी कि फंदे पर लटका हुआ युवक की हत्या हुई या आत्महत्या। बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें