Hindi Newsबिहार न्यूज़कटिहार1211 people took the vaccine in Katihar district

कटिहार जिले में 1211 लोगों ने लिया टीका

कटिहार | एक संवाददाता जिले में मंगलवार को अलग-अलग प्रखंडों में कोविड 19 टीकाकरण...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारWed, 17 March 2021 04:11 AM
share Share

कटिहार | एक संवाददाता

जिले में मंगलवार को अलग-अलग प्रखंडों में कोविड 19 टीकाकरण का 23वां शिविर लगाया गया। इसमें पहली व दूसरी डोज का टीका 1211 लोगों ने लिया। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डीएन झा ने बताया कि सबसे अधिक 316 लोगों द्वारा नगर निगम क्षेत्र के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर में टीका लिया गया।

896 वृद्ध और अधेड़ उम्र के लोगों ने कोविड 19 का टीका लिया। साथ ही पूर्व में कोविड 19 का टीकाकरण करानेवाले 415 हेल्थ वर्कर को टीका लगाकर कोरोना के संक्रमण से बचाने का प्रयास किया गया। डीआईओ ने बताया कि आजमनगर में पचास सदर अस्पताल में 200, मनिहारी में तीस, बरारी में अस्सी, बलरामपुर पीएचसी में साठ, रामनगर पीएचसी में 316, कटिहार मेडिकल कॉलेज में तीस, फलका में सोलह, समेली में 29, अमदाबाद में 36, मनसाही में 18, कदवा में 46, डंडखोरा में 60, कोढ़ा में 38, बारसोई में 40, कुरसेला में 63, आईटीबीपी केैम्प में 9, ताजगंज फसिया में 27, प्राणपुर पीएचसी में 23, हसनगंज में 28, रेडियेंट हॉस्पिटल में पांच निबंधित लोगों का टीकाकरण किया गया। डीआईओ ने बताया कि मंगलवार की शाम स्वास्थ्य विभाग के सचिव द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग के क्रम में कई प्रकार के आदेश दिये गये हैँ। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर आरटीपीसीआर जांच का दायरा बढ़ाने का आदेश दिया गया है। यात्रियों पर विशेष निगरानी रखने के साथ साथ रैंडम जांच की व्यवस्था कराने को कहा गया है। छह दिन पूर्व एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें