डूबने से 12 वर्षीय बालिका की मौत
थाना क्षेत्र के सोहथा उत्तरी पंचायत स्थित कवलसिया पटवर टोला गांव में कोसी नदी के कछार धार में स्नान करने के दौरान एक बारह वर्षीय बालिका प्रिया कुमारी की डूबने से मौत हो...
थाना क्षेत्र के सोहथा उत्तरी पंचायत स्थित कवलसिया पटवर टोला गांव में कोसी नदी के कछार धार में स्नान करने के दौरान एक बारह वर्षीय बालिका प्रिया कुमारी की डूबने से मौत हो गयी।
ग्रामीणों ने पानी में डूब रही बालिका को देखकर काफी मशक्कत के बाद पानी से बाहर निकाला। आनन फानन में प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फलका लाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
डूबने की सूचना से गांव में अचानक मातमी सन्नाटा छा गया। घटना की सूचना थानाध्यक्ष सुनील कुमार मंडल को दी गयी। पुलिस स्वास्थ्य केन्द्र पहंुचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। मृतका के पिता रविन्द्र पासवान ने बताया कि उनकी पुत्री प्रिया कुमारी शुक्रवार की सुबह लगभग ग्यारह बजे गांव के बच्चों के साथ अपने फूस के घर की पोताई के लिए खेत से मिट्टी लेकर घर आयी। बच्चों के साथ गांव स्थित कोसी नदी के कछार में स्नान करने चली गयी। इसी क्रम में एक बच्ची अनु कुमारी पानी में डूबने लगी। जिसे बचाने के लिए प्रिया गहरे पानी में चली गयी। जिससे उसकी मौत हो गयी। हालांकि अनु को बचा लिया गया। घटना की सूचना प्रभारी सीओ गुलाम शाहीद को दी गयी। सीओ ने हलका कर्मचारी प्रभाष चौधरी को जांच प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।