Hindi NewsBihar NewsKatihar News10-Year-Old Girl Goes Missing During Ganga Bathing in Manihari

शरीफगंज से आई एक 10 वर्षीय लड़की गंगा नदी में हुई लापता

मनिहारी में सोमवार को 10 वर्षीय लड़की नसरीन गंगा स्नान के दौरान लापता हो गई। वह अपनी मां के साथ पीर मजार आई थी। स्नान करते समय गहरे पानी में जाने से वह लापता हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारTue, 29 Oct 2024 12:40 AM
share Share
Follow Us on

मनिहारी नि स सोमवार को मनिहारी नगर के गुनगुनिया मस्जिद के पीछे गंगा स्नान के दौरान एक 10 वर्षीय लड़की नदी में लापता हो गई है। लापता लड़की नसरीन कटिहार के शरीफगंज हवा महल वार्ड 42 की रहने वाली है। नसरीन अपनी मां सोनी खातुन के साथ पीर मजार आई थी। लापता की मां सोनी खातुन का रो-रो कर बुरा हाल है। सोनी ने बताया कि वह कटिहार से अपनी पुत्री नसरीन के साथ पीर मजार आई थी । पीर मजार के बाद वह गंगा घाट की ओर चली गई। इसी बीच नसरीन गंगा किनारे स्नान करने चली गई। जब तक उसे रोकने का प्रयास की तब तक वह गहरे पानी में लापता हो गई। सोनी के हो हल्ला सुनकर अगल बगल के लोग जुट गए तथा सीओ तथा थानाध्यक्ष को घटना की जानकारी दिया । घटना के जानकारी मिलने के लगभग एक घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम पहुंच कर नदी में लापता की तलाश करने लगी। लोगों की सूचना पर कटिहार से परिजन भी गंगा घाट पहुंच गये थे। सीओ निहारिका ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम को गंगा घाट भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें