Hindi Newsबिहार न्यूज़jobs in bihar in electricity department know here where to apply

बिहार में नौकरी का मौका, बिजली कंपनियों में 533 पदों पर आंतरिक बहाली, 4000 से ज्यादा नियमित बहाली के लिए यहां करें आवेदन

Bihar Jobs: बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी ने बताया है कि आंतरिक बहाली को लेकर सहायक अभियंता के 58, कनीय अभियंता के 214 और कॉरेस्पोंडेंस क्लर्क के 150 पद हैं। अभ्यर्थी अपनी शैक्षणिक योग्यता एवं अहर्ता के अनुरूप पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाMon, 14 Oct 2024 05:41 AM
share Share
Follow Us on

Bihar Jobs: बिहार में बिजली कंपनियों में 533 पदों पर आंतरिक बहाली होगी। इन पदों को बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी एवं इसकी अनुषंगी कंपनियों में कार्यरत कर्मियों से ही परीक्षा के आधार पर भरा जाएगा। इसको लेकर एक से 15 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।

बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी ने बताया है कि आंतरिक बहाली को लेकर सहायक अभियंता के 58, कनीय अभियंता के 214 और कॉरेस्पोंडेंस क्लर्क के 150 पद हैं। अभ्यर्थी अपनी शैक्षणिक योग्यता एवं अहर्ता के अनुरूप पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। उपरोक्त पदों के लिए सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) परीक्षा होगी, जिसके लिए कार्यक्रम अलग से जारी होगा।

4016 पदों के लिए कल तक आवेदन का मौका

बिजली कंपनियों में 4016 पदों पर नियमित बहाली को लेकर ऑनलाइन आवेदन 15 अक्टूबर तक लिए जाएंगे। आवेदन का लिंक बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट https//www. bsphcl. co.in/ पर उपलब्ध है।

इसमें तकनीशियन ग्रेड थ्री में 2156 पद, जूनियर अकाउंट्स क्लर्क में 740 पद, कॉरेस्पांडेस क्लर्क में 806 पद, स्टोर असिस्टेंट में 115 पद और सहायक व कनीय अभियंताओं में क्रमश 86 और 113 पदों पर नियमित बहाली होनी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें