Hindi Newsबिहार न्यूज़Jija conspired against Sali to breach marriage engagement lady constable suicide Gaya Bihar

साली की शादी तय हुई तो जीजा ने रची गंदी साजिश, महिला सिपाही सुसाइड कांड में बड़ा खुलासा

एसएसपी ने बताया कि आरोपी टिंकू कुमार ने ही विभा को आत्महत्या करने पर विवश किया। वह बांकेबाजार थाने में पोस्टेड दारोगा शिवम कुमार का भय दिखाकर ब्लैक मेल कर रहा था। टिंकू विभा का जीजा है। उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 15 Nov 2024 06:18 PM
share Share

बिहार के गया पुलिस केंद्र में महिला सिपाही विभा कुमारी की मौत का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। विभा के जीजा ने ही साजिश रची और उसे आत्म हत्या करने पर मजबूर कर किया। इस षड्यंत्र में शामिल उसके आरोपी जीजा समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी आशीष भारती ने कहा है कि मामले की गहनता पूर्वक छानबीन की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों में जीजा, उसका दोस्त और वह युवक भी शामिल है जिससे विभा की शादी तय हुई थी।

एसएसपी ने बताया कि आरोपी टिंकू कुमार ने ही विभा को आत्महत्या करने पर विवश किया। वह बांकेबाजार थाने में पोस्टेड दारोगा शिवम कुमार का भय दिखाकर ब्लैक मेल कर रहा था। टिंकू विभा का जीजा है। उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि विभा मेरी छोटी साली थी। जिससे मेरी काफी बातचीत होती थी। नालंदा जिले के बृजमोहन कुमार से शादी होने के बाद वह मुझसे बात करना कम कर दी। इससे व्यथित होकर मैंने बृजमोहन कुमार को अपने दोस्त चैतन्य कुमार के मोबाईल से व्हाट्सएप कॉल किया और बोला कि मैं शिवम दारोगा बोल रहा हूं। तुम्हारी जिस लड़की से शादी तय हुआ है, वो ठीक नहीं है।

ये भी पढ़ें:डायल 112 में तैनात महिला सिपाही ने थाने के बाथरूम में क्यों की आत्महत्या, खलबली

दोस्त ने भी मंगेतर को भड़काया

टिंकू के दोस्त चैतन्य ने भी उसका इस साजिश में साथ दिया ताकि विभा की शादी टूट जाए। दोस्त चैतन्य कुमार ने भी बृजमोहन कुमार से बात कर टिंकू की बातों की पुष्टि करते हुए ब्रजमोहन को भड़काया कि विभा से अपना रिश्ता तोड़ ले। उसके बाद बृजमोहन कुमार ने मेरी साली विभा को कॉल करके मानसिक रूप से काफी प्रताड़ित किया। इसी से तंग आकर विभा ने 11 नवंबर को खुदकुशी कर ली।

11 नवंबर को विभा ने की थी आत्म हत्या

इस मामले में पुलिस ने विभा के जीजा टिंकू कुमार, दोस्त चैतन्य कुमार और बृजमोहन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बतादें कि 11 नवंबर को गया पुलिस केंद्र में सिपाही विभा ने फंदे से लटकर आत्म हत्या कर ली थी। इसके बाद परिजनों ने दारोगा शिवम कुमार पर हत्या का आरोप लगाया था। जब मामले की जांच पुलिस ने की तो इन सब के पीछे विभा के जीजा टिंकू कुमार हाथ निकला।

अगला लेखऐप पर पढ़ें