Hindi Newsबिहार न्यूज़Jan suraaj Prashant kishor attack on Tejaswi yadav for Abhar yatra questions his cause

जनता ने मारकर भगाया नहीं इसका आभार जताएं, तेजस्वी की यात्रा पर प्रशांत किशोर का हमला

पीके ने कहा कि बिहार ने 9वीं फेल व्यक्ति को उप-मुख्यमंत्री बना दिया। बिहार को जाति और धर्म में बांटने के बावजूद जनता ने उनकी पार्टी का अस्तित्व बिहार में बनाए रखा हैं। बिहार को भू-माफिया, शराब माफिया, रंगदारी के हवाले कर दिया फिर भी जनता ने उन्हें अपना नेता बनाया हुआ है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 17 Sep 2024 03:36 PM
share Share

जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव की आभार यात्रा पर तीखा वार किया है। चुनावी रणनीतिकार के रूप में चर्चित प्रशांत किशोर ने कहा कि तेजस्वी यादव को बिहार की जनता का इस बात के लिए आभार व्यक्त करना चाहिए कि जनता उन्हें मारकर भगा नहीं रही है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव और उनके परिवार के लोगों ने मिलकर ने बिहार को गरीब, निरक्षर बना दिया। उसके बावजूद उनको और उनके परिवार को अभी तक लोगों ने बिहार से भगाया नहीं हैं।

मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में पीके ने कहा कि बिहार ने 9वीं फेल व्यक्ति को उप-मुख्यमंत्री बना दिया। बिहार को जाति और धर्म में बांटने के बावजूद जनता ने उनकी पार्टी का अस्तित्व बिहार में बनाए रखा हैं। बिहार को भू-माफिया, शराब माफिया, रंगदारी के हवाले कर दिया फिर भी जनता ने उन्हें अपना नेता बनाया हुआ है। पीके नें कटाक्ष करते हुए कहा का हालत यह है कि शिक्षित लोग मज़दूरी कर रहे हैं और अनपढ़ व्यक्ति नेता बनकर अपने रथ पर घूम रहे हैं। इन सबके लिए भी उन्हें बिहार की जनता का आभार व्यक्त करना चाहिए।

ये भी पढ़ें:चुनावी प्रीलिम्स देंगे प्रशांत किशोर, जन सुराज लड़ेगी 4 सीटों का उपचुनाव

प्रशांत किशोर ने तेजस्वी को चुनौती दी कि वह एक दिन भी पैदल चलकर बताएं। उन्होंने कहा कि मैं पिछले 2 वर्ष से बिहार के गांव-गांव में पैदल जाकर बिहार की समस्याओं से रूबरू हो रहा हूं, जबकि वह अपने रथ में बैठकर, मुरेठा बांधकर, पाक- पकवान खाते हुए अपनी आभार यात्रा पर निकले हैं और वीडियो बनाकर दिखा रहे हैं। पीके ने तेजस्वी यादव समेत पूरे राजद पर लोगों को जाति और धर्म के नाम पर डराने और बांटने का भी आरोप लगाया। कहा कि जिस बिहार की जनता को तेजस्वी के मां-बाप ने गरीब और मजदूर बना दिया उस जनता ने अभी तक उनको मारकर भगाया नहीं है इस बात के लिए पहले आभार जताना चाहिए। जनता को लूटकर राज कर रहे हैं। इन लोगों ने समाज को बांट कर रख दिया। इससे पहले भी प्रशांत किशोर तेजस्वी यादव को कई बार नौवीं फेल करकर प्रचारित कर चुके हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें