Hindi Newsबिहार न्यूज़जमुईYouth Tobacco Use Rising Health Risks and Parental Awareness Needed

चिंताजनक: पान-मसाला खाकर बर्बाद हो रहे बच्चे

झाझा में युवा और नौनिहाल तम्बाकू और गुटका का धड़ल्ले से उपयोग कर रहे हैं। पान दुकानदारों के अनुसार, उनकी कुल बिक्री का 75 प्रतिशत तंबाकू उत्पादों से आता है। डा. एस राज ने चेतावनी दी है कि तंबाकू के...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईMon, 11 Nov 2024 12:59 AM
share Share

झाझा। प्रखंड क्षेत्र में युवा खासकर नौनिहालों द्वारा तम्बाकू या तम्बाकू निर्मित गुटका का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है। आश्चर्य की बात यह है कि बच्चों के बुरी आदत के बारे में अभिभावक को भी पता नहीं हैं कि उनके बच्चे बुरी आदत से ग्रसित हो रहें हैं। पान दुनकानदार ने बताया कि दुकान की कुल ब्रिकी का 75 प्रतिशत तंबाकू व इससे निर्मित गुटखा का होता है। जगह-जगह पान दुकान, अन्य प्रकार के स्टोर्स में बिक रहे गुटखा का पाउच, सिगरेट, तंबाकू का नशा अब लोगों को लत बन गई है। युवाओं में गुटखा व तंबाकू का चलन बढ़ गया है। इस संबंध में दंत चिकित्सक डा. एस राज ने बताया कि नशा आजकल युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। खासकर सिगरेट, गुटका व तंबाकू के सेवन करने में युवा सबसे आगे हैं। तंबाकू व इससे निर्मित गुटका खाने से सांसों में बदबू, मुंह में छाले, पायरिया, दन्त क्षय, ह्दय रोग, लकवा व कैंसर जैसे बीमारियों की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने युवा व नौनिहालों से इस तरह के बुरी आदत को छोड़ कर स्वस्थ्य जीवन जीने की अपील की है। अभिभावकों से अपने बच्चों पर नजर बनाकर रखने की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें