Hindi NewsBihar NewsJamui NewsYouth Protest Against Bihar PSC Exam Paper Leak Demand Re-examination

बीपीएससी मामले को लेकर सड़क जाम

जमुई में बीपीएससी परीक्षा में पेपर लीक मामले को लेकर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर युवाओं ने बिहार बंदी के दौरान कचहरी चौक को जाम किया। अजीत यादव के नेतृत्व में युवाओं ने सरकार के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईMon, 13 Jan 2025 02:47 AM
share Share
Follow Us on

जमुई। बीपीएससी परीक्षा में पेपर लीक मामले में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर बिहार बंदी के दौरान पूर्व युवा नेता अजीत यादव के नेतृत्व में युवाओं ने रविवार को कचहरी चौक को जाम कर दिया। इस दौरान युवाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पटना में छात्रों पर लाठी चार्ज करने, ठंड के दिनों में पानी से भिगाने को लेकर आक्रोश जताया। साथ ही बीपीएससी परीक्षा को रद कर पुन: परीक्षा लेने की मांग किया। इस अवसर पर अजीत यादव, नितेश्वर आज़ाद, राजेश यादव, मंटू यादव सहित अन्य युवाओं ने बताया कि सरकार छात्रों के साथ नाइंसाफी और मनमानी कर रही है। अपने हक़ के लिए लड़ने वाले छात्रों के साथ सरकार बर्बरतापूर्वक पेश आ रही है। युवाओं ने कहा कि पेपर लीक मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और इसमें जो दोषी हो उन पर कार्रवाई के साथ-साथ पुन: बीएससी परीक्षा सरकार को लेनी चाहिए। युवाओं ने कहा कि अगर सरकार छात्रों के साथ इंसाफ नहीं करती है तो आगे और उग्र आंदोलन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें