सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत
पिछले गुरुवार को अज्ञात वाहन के ठोकर से गभीर रूप से घायल राजपुर गांव निवासी 40 वर्षीय नारायण तिवारी की मौत उपचार के क्रम पटना में हो गई। बताया गया...
सोनो। निज संवाददाता
पिछले गुरुवार को अज्ञात वाहन के ठोकर से गभीर रूप से घायल राजपुर गांव निवासी 40 वर्षीय नारायण तिवारी की मौत उपचार के क्रम पटना में हो गई। बताया गया कि गुरुवार शाम राष्ट्रीय उच्च पथ 333 के चाननटॉड़ गांव के पास अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी जिससे मृतक नारायण तिवारी गंभीर रुप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे उपचार के लिये स्थानीय समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिये सदर असपताल जमुई भेज दिया गया। लेकिन वहाँ चिकित्सकों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पटना रैफर कर दिया जहाँ उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को लाश घर पहुंचते ही कोहराम मच गया परिजनों का रो रो कर हाल बुरा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।