चकाई में जन सुराज पार्टी की युवा संवाद कार्यक्त्रम आयोजित
चकाई में जन सुराज पार्टी की युवा संवाद कार्यक्त्रम आयोजित चकाई में जन सुराज पार्टी की युवा संवाद कार्यक्त्रम आयोजितचकाई में जन सुराज पार्टी की युवा स
चकाई में जन सुराज पार्टी की युवा संवाद कार्यक्त्रम आयोजित चकाई में जन सुराज पार्टी की युवा संवाद कार्यक्त्रम आयोजित
फोटो514 : कार्यक्त्रम में भाग लेते जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ता
चकाई, निज संवाददाता
पुर्व घोषित कार्यक्त्रम के तहत चकाई में जन सुराज पार्टी का युवा संवाद कार्यक्त्रम आयोजित किया गया। जिसमें पार्टी के जिला अध्यक्ष माननीय श्रीमान धर्मदेव यादव जी, जिला विचार मंच के अध्यक्ष श्रीमान अशोक सिन्हा जी, जिला उपाध्यक्ष श्रीमान संजीव सिंह जी, राज्य जन सुराज पार्टी के निगरानी कमिटी के प्रभारी श्रीमान प्रियेश राज जी,चार जिले के जोनल प्रभारी श्रीमान प्रिंस कुमार पांडेय जी के साथ जन सुराज सारथी श्रीमान राहुल सिंह जी के साथ प्रखंड विचार मंच के अध्यक्ष श्रीमान रंजीत वर्मा जी के अलावा प्रखंड के श्री दिवाकर राय, प्रीतम पाण्डेय, विजय सिंह,राधे साव,टेलवा पैक्स अध्यक्ष श्री अजीत कुमार कुशवाहा, चन्द्रशेखर प्रसाद सिन्हा, अशोक सिन्हा आदि जन सुराज सारथी ने अपना विचार व्यक्त किए। वहीं पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि जन सुराज का मतलब ही है एक अच्छी, स्वच्छ और सार्थक प्रयास करने वाली सरकार। जहां पर आपके अधिकार, हक और जन समस्याओं के निदान के लिए हर पल आपके बीच रहे। वहीं जिला विचार मंच के अध्यक्ष ने कहा कि हमारी सरकार अगले 2025 में आयेगी तो वृद्धा व विधवा पेंशन400₹ के बजाय 2000₹ कर दिया जायेगा जबकि उपाध्यक्ष महोदय ने कहा कि जन सुराज आपकी सरकार यानी जनता की सरकार होगी। जहां पर बच्चों को अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था एवं रोजगार गारंटी आदि की व्यवस्था की जायेगी और यह तभी होगा जब आप धन,बल,लोभ लालच को छोड़कर आपके बीच और आपका बेटा जो क्षेत्र एवं आपके बारे में हमेशा सोचता हो और उसको आप वोट के दम पर चुनकर सदन में भेजेंगे। वहीं राज्य के पार्टी निगरानी कमिटी के प्रभारी ने कहा कि आपके बीच में जो रहकर आपकी हक व अधिकार के लिए लड़ता है और आप हमें कहेंगे कि अमुक व्यक्ति को ही प्रत्याशी बनावें तो हमारी पार्टी उसी को चकाई विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनायेगा ना कि बाहु पति,पहुंच पति और पूंजी पति को बनायेगी जबकि जोनल प्रभारी ने कहा कि हम आपके बीच रहकर आपकी समस्याओं के निदान हेतु सहभागिता सुनिश्चित कराने हेतु वैसे व्यक्ति का चयन कर पार्टी के उम्मीदवार के रूप में भेजने का कार्य करेंगे ताकि आपकी समस्या का निदान शीघ्र हो। जबकि पार्टी के सारथी राहुल जी ने कहा कि आपकी समस्याओं का निदान हम सभी मिलकर करते रहेंगे।आप पार्टी को चकाई में मजबूती प्रदान करें और आने वाले दिनों में अगला विधायक जन सुराज पार्टी का होगा ।यदि आपका साथ और सहयोग मिला। जबकि प्रखंड विचार मंच के अध्यक्ष ने कहा कि हम तो आपके ही घर के बेटे हैं आप जब बुलायें।हम आपके सुख- दु:ख का साथी हूं। इसके अलावा अन्य चकाई के जन सुराजी सारथी ने भी अपना विचार व्यक्त किए।अंत में समापन समारोह में नेतृत्वकर्ता सह मंच संचालन डॉ धर्मेंद्र सिन्हा ने कहा कि आपकी हर जन समस्याएं हमारी है और आपकी समस्या का निदान करना हमारा कर्तव्य है क्योंकि मैं इसी मिट्टी के विकास और चकाई विधानसभा क्षेत्र को विकसित क्षेत्र बनाने हेतु 15 सालों से संघर्ष कर रहा हूं तभी तो आपके सहयोग व समर्थन से चकाई में बिजली की व्यवस्था, सप्लाई वाटर की व्यवस्था, मैट्रिक ,इण्टर व स्नातक बेटियों के लिए होम सेंटर की व्यवस्था, माधोपुर पार्क का नामकरण में सुधार,चकाई अस्पताल को चालू करना, पुस्तकालय की व्यवस्था आदि कार्य कर चुके हैं और अब हम सबों को चकाई को अनुमंडल बनाने, रेलवे लाइन से जोड़ने, 0 से 10 के अन्दर सभी बच्चों को सुकन्या खाता उपलब्ध कराना, सभी प्रकार की परीक्षाओं का चकाई व सोनो में होम सेंटर की व्यवस्था,चकाई एवं सोनो में कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था, सिमी कंडक्टर प्लांट की व्यवस्था के साथ रेल,स्वास्थ्य, शिक्षा, जल व सड़को को चुस्त दुरुस्त करवाना।यह हमारी प्राथमिकता रहेगी ।जिससे चकाई विधानसभा क्षेत्र राज्य व देश में विकसित विधानसभा क्षेत्र बने। इसके साथ ही चकाई जन सुराज पार्टी द्वारा जो भी बेटियां एवं महिलाएं अपने आपको सशक्त एवं सबल बना चाहती है उसे सीमा ब्यूटी पार्लर सह प्रशिक्षण केन्द्र चकाई के द्वारा बहुत ही कम राशि में सिलाई कढ़ाई बुनाई एवं ब्यूटी पार्लर की शिक्षा दी जाएगी।
अतिक्त्रमण से सड़क नहीं बनने के विरोध में ग्रामीणों ने किया रोषपूर्ण प्रदर्शन
झाझा की बैजला पंचायत के केता खैरन गांव का है मामला
ग्रामीणों का आरोप,गांव के चंद मुट्ठीभर लोग किए हुए हैं अतिक्त्रमण
फ़ोटो-15 : अतिक्त्रमण से सड़क नहीं बनने के विरोध में प्रदर्शन करते ग्रामीण
झाझा, निज संवाददाता
अतिक्त्रमण की वजह से सड़क नहीं बन पाने के विरोध में सोमवार को स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया। मामला झाझा प्रखंड की बैजला पंचायत के केताखैरन गांव (वार्ड सं.4,5,6) का है। प्रदर्शन में गांव की अनेकों महिलाएं भी शामिल थीं। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के ही आधा दर्जन लोगों ने न केवल अपना अतिक्त्रमण काबिज कर रखा है,अपितु सड़क निर्माण को आने वाले संवेदक से भी बदसलूकी कर मारपीट की धमकी देते हुए उसे चलता कर देते हैं। बकौल ग्रामीण,इसके नतीजे में आधी सड़क बनी,जबकि शेष आधी सड़क का निर्माण कार्य लंबे अर्से से अधर में लटका है। ग्रामीणों ने बताया कि उनलोगों ने इस संबंध में स्थानीय अंचल अधिकारी को भी आवेदन दे कथित अतिक्त्रमण को हटवा कर सड़क निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने की गुहार लगाई है। अलबत्ता,ग्रामीणों द्वारा अतिक्त्रमण को ले जिन लोगों को आरोपित किया गया है उन लोगों से बात करने पर उन्होंने अतिक्त्रमण की बात सिरे से नकारते हुए संबंधित रकबे को अपनी निजी जमीन बताया है। उधर आक्त्रोशित ग्रामीणों की यह भी शिकायत थी कि जिस हिस्से की सड़क नहीं बन पाई है उस पूरे रास्ते पर कादो-कीचड़ व जलजमाव की सूरत बनी रहती है। बताया कि इनके नतीजे में वाहनों से लेकर ग्रामीण महिला व पुरुषों को जहां आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं स्कूल जाने वाले बच्चों की डगर भी मुश्किल भी बनी हुई है। आए दिन ग्रामीणों से ले बच्चे तक गिरते-पड़ते रहते हैं। सीओ को संबोधित आवेदन नें ग्रामीण योगेंद्र यादव,राजेंद्र,अनिल,कविंद्र,लक्ष्मी,ओंकार यादव,गौतम,सतबीर व शिव कुमार,संजू देवी,सुनिता व सबुजा देवी आदि करीब सात दर्जन से भी अधिक महिला-पुरुष के नाम शामिल दिखे।
डीएम ने छठ घाटों का लिया जायजा, सफाई का कार्य करें तेज
छठ व्रतियों को नही हो किसी तरह की परेशानी
फोटो- 16 : छठ घाटों का जायजा लेती डीएम व अन्य
जमुई, निज प्रतिनिधि
डीएम अभिलाषा शर्मा ने सोमवार को शहर के कई छठ घाटों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने नगर परिषद के पदाधिकारियों को सफाई कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि छठ घाट पर व्रतियों को कपड़ा बदलने के लिए अस्थायी चेंजिंग रूम का निर्माण किया जाना है। जिन घाटों पर बाढ़ के समय कटाव की स्थिति बनी है उन घाटों पर बेरिकेडिंग का कार्य कराया जाय। छठ घाट जाने वाले रास्ते पर खराब पड़े लाइट को जल्द से जल्द बदलने का निर्देश नगर परिषद के ईओ को डीएम ने दिया। डीएम शहर से सटे त्रिपुरारी घाट, हनुमान घाट समेत कई घाटों पर पहुंच कर समीक्षा की और अपने कनीय अधिकारियों को निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि हर हाल में दीपावली के दौरान कूड़े का जमाव शहर में हो।
शहर की सफाई में नही बरतें कोताही
डीएम ने नगर परिषद के ईओ प्रियंका गुप्ता से कहा कि शहर की साफ सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नही होगी। सभी 30 वार्डो में साफ सफाई का कार्य वृहत तौर पर जारी रखें। निरीक्षण के क्त्रम एसडीएम अभय तिवारी, एसडीपीओ सतीश सुमन, नगर थाना के एसआई शेखर सौरभ, सफाई इंस्पेक्टर सागर कुमार समेत कई कर्मी मौजूद थे।
अलीगंज बाजार में शटर तोड़कर हजारों की चोरी
अलीगंज, निज संवाददाता
जमुई-नवादा मुख्य सड़क मार्ग पर चंद्रदीप थाना क्षेत्र के अलीगंज बाजार में रविवार की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा धर्मेंद्र साव के किराना दुकान में शटर तोड़कर चोरी कर ली । इसको लेकर पीड़ित द्वारा चंद्रदीप थाना में लिखित आवेदन दिया है। पीड़ित द्वारा बताया गया कि हर रोज की तरह दुकान बंद कर अपने घर चला आया, सुबह जब दुकान खोलने के लिए गया तो शटर का ताला टूटा हुआ था,और दुकान से बीस हजार नगद तथा पच्चास हजार मूल्य के समान की चोरी कर ली। बगल में लगे सी सी टी वी फुटेज देखने पर तीन चार लड़का मुँह में गमछा लगाए चोरी करते हुए देखा जा रहा है, मेन रोड में चोरी की घटना से सभी हतप्रभ है, लोगो का कहना है पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी गश्त कैसे करती है ,की चोर को पुलिस का कुछ भी डर नही है, कुछ दिन पूर्व थाना से।महज कुछ दूरी पर दो दुकान के ताला को तोड़कर चोरी कर ली। इस सम्बंध में चंद्रदीप थानाध्यक्ष राजेन्द्र साह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
छठ दीवाली व काली पूजा को लेकर चंद्रदीप थाना में शांति समिति की बैठक
अलीगंज, निज संवाददाता
दीपावली,काली पूजा व छठ पूजा शांति पूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर चंद्रदीप थाना परिसर में जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी,व दोनो समुदाय के प्रबुद्धजनों के बीच थानाध्यक्ष राजेन्द्र साह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पूजा शांति पूर्वक सम्पन्न कैसे हो इस पर विस्तार से चर्चा की गई, सभी लोगो से अपने-अपने गांव के बारे पूजा से सम्बंधित जानकारी ली। छठ पूजा समिति कैलाशघाट मानपुर,इस्लामनगर, नोनी आदि जगहों पर भीड़ को देखते हुए विशेष पुलिस बल तैनात करने की मांग की गई। डी जे तथा अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्र पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। इस मौके पर सहायक थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, मुखिया दिलीप रावत,जनार्दन यादव,मो0 शमशाद, राणा रामनरेश सिंह, सहित कई गणमान्य।लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।