Youth Attacked Near Railway Station Serious Injuries Reported ट्रेन पकड़ने स्टेशन जाते युवक पर घात लगाकर हमला,रेफर, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsYouth Attacked Near Railway Station Serious Injuries Reported

ट्रेन पकड़ने स्टेशन जाते युवक पर घात लगाकर हमला,रेफर

झाझा में एक युवक पर रेलवे स्टेशन जाते समय घात लगाकर हमला किया गया। आरोपितों ने लाठी, डंडे और रॉड से गंभीर चोटें पहुंचाईं। युवक को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में जमुई रेफर...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईWed, 2 April 2025 04:20 AM
share Share
Follow Us on
ट्रेन पकड़ने स्टेशन जाते युवक पर घात लगाकर हमला,रेफर

झाझा । निज संवाददाता टे्रन पकड़ने को रिक्शा से रेलवे स्टेशन जाते एक युवक पर घात लगाकर लाठी,डंडे,रॉड आदि से हमला करने की एक घटना सामने आई है। सोमवार देर शाम की उक्त घटना स्थानीय रेलवे कॉलोनी स्थित रेलवे इंस्टीच्यूट के समीप की है। घटना के बाद परिजनों द्वारा इलाज को स्थानीय रेफरल अस्पताल लाया गया। मौके पर मौजूद डॉ.बी.के.राय ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज को उसे जमुई रेफर कर दिया था। घायल युवक पवन कु.यादव स्थानीय सोहजाना का निवासी है। इस क्रम में युवक के भाई अजय कुमार द्वारा थाना में दिए आवेदन में सोहजाना के ही आनंद,अविनाश,किशोर एवं तुलसी व धर्मेंद्र यादव कुल पांच लोगों को आरोपित करते हुए मामला दर्ज कराया है। आवेदक के अनुसार बीती शाम पवन टे्रन पकड़ने को रक्शिा से स्टेशन जा रहा था। ज्योहिं वह रेलवे इंस्टीच्यूट पास पहुंचा कि पूर्व से ही घात लगाए बैठे आरोपितों ने रक्शिा रोक लिया एवं गाली-ग्लौज करते हुए पस्टिल की बट से वार करते हुए रक्शिा से खींचकर उतार लिया। आरोप है कि फिर जान मारने की नियत से रॉड व लाठी-डंडा से ताबड़तोड़ हमला करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया था। साथ ही गले में गमछा लगाकर खींचने व जेब से करीब दस हजार रूपए निकाल लेने का भी आरोप है। कहा,शोर पर लोग दौड़े तब आरोपित भागे। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।