घरेलू विवाद में युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, भर्ती
घरेलू विवाद में युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, भर्ती घरेलू विवाद में युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, भर्ती घरेलू विवाद में युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, भर्ती

घरेलू विवाद में युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, भर्ती घरेलू विवाद में युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, भर्ती
जमुई, निज संवाददाता
जिले के गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के रतनपुर गांव में बुधवार की शाम घरेलू विवाद से नाराज एक युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। युवक की तबीयत बिगड़ने पर परिजन द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा है। युवक की पहचान रतनपुर गांव निवासी भोला दुबे के 20 वर्षीय पुत्र प्रिंस राज के रूप में हुई है। बताया जाता है कि प्रिंस राज का अपने घर में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था जिससे नाराज होकर घर में रखा चूहा मारने वाली दवा खा लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजन द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। फिलहाल युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
आग लगने से धान का पुंजेर राख
फोटो - 15
परिचय - आग पर काबू पाते लोग व मौजूद भीड़ की तस्वीर
खैरा, निज संवाददाता
खैरा दक्षिण टोला के चरघरा गांव में घर के बगल में ही कुछ दूरी पर बिचाली का पुजेर लगा हुआ था उसमें अचानक आग लग गई जिससे कि सभी बिचाली जल कर राख हो गया। संबंधित किसानों ने कहा कि हम लोगों को यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि बिचाली में आग कैसे लगी। हम सभी किसानो का बिचाली जल कर राख हो गया जिससे कि हमारे पशुओं के समक्ष चारा का संकट उत्पन्न हो गया है! सूचना पाकर खैरा थाना से और जमुुई से भी दमकल पहुंचा जैसे ही इसकी जानकारी खैरा थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार को मिली की वे घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की स्थिति की जानकारी ली! सबों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक बिचाली जलकर राख हो गया। संजोग यही अच्छा था कि आग लगने की घटनास्थल के अगल-बगल जो घर था मवेशी था वह बाल बाल बच गया अस्सी हजार से भी अधिक बिजाली की कीमत लगभग 1 लाख भी से अधिक होगी। चरघरा गांव के वृद्ध ग्रामीण कहते हैं कि आज तक आग लगने की इतनी बड़ी घटना इस इलाके में भी कहीं नहीं हुई थी। संजीव राम,अजीत राम, त्रिपुरारी राम, वाल्मीकि राम, राजो पासवान, अशर्फी रावत, किसानों ने मांग किया है कि हम सबों को सहायता राशि देने की व्यवस्था की जाए।
पिकअप वैन की चोरी , नहीं मिल रहा सुराग
खैरा, निज संवाददाता
अमारी पंचायत के चलहका गांव से एक पिकअप वैन की चोरी बीते 3 मार्च की रात में हो गई। पिकअप वैन इसी गांव के ड्राइवर कुंदन यादव के दरवाजे पर प्रतिदिन लगा रहता था रात में खाना खाने के बाद जब सोने जाता था तो वह वैन को देख लिया करता था। इस वाहन के मालिक प्रमोद कुमार साह पिता धतूरी साह गांव अनंतपुर थाना लक्ष्मीपुर ने खैरा थाना में दिए अपने आवेदन में कहा कि कुंदन कुमार यादव मेरा पिकअप वैन का ड्राइवर है और वह दिन भर काम करके शाम में अपने दरवाजे पर लगा दिया करता था। उस दिन भी ऐसा ही किया। चोरी की घटना के संबंध में मेरे ड्राइवर कुंदन यादव ने मुझे सूचना दिया। मैं और मेरा ड्राइवर अपने स्तर से काफी खोजबीन किया लेकिन उसका सुराग नहीं मिला मेरे पिकअप वैन का नंबर बीआर 46 जी 9883 है।
वन भूमि पर बाहरी लोगों द्वारा कब्जा किए जाने का स्थानीय ग्रामीणों ने जताया विरोध, किया प्रदर्शन
प्रखंड के ठाडी पंचायत के लेरुवाटांड वनरोपण क्षेत्र का मामला
फोटो - 16 और 17
परिचय - प्रदर्शन करते ग्रामीण एवं वन भूमि में निर्मित घर
चकाई, निज प्रतिनिधि
प्रखंड के ठाडी पंचायत अंतर्गत लेरुवाटांड में बाहरी लोगों द्वारा वन क्षेत्र की भूमि पर कच्चा घर बनाकर अवैध कब्जा किया जा रहा। वन भूमि के अवैध कब्जे से स्थानीय आस पास के गांवों के ग्रामीणों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा। जिससे स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है । बुधवार को वन भूमि पर अवैध कब्जा किए जाने के विरोध में वन क्षेत्र के समीप पहुंचकर स्थानीय गांवों के दर्जनों ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में शामिल लोग वन भूमि को कब्जामुक्त कराने की मांग कर रहे थे। सरपंच तालों मुर्मू,वार्ड सदस्य सिकंदर पंडित, गोबरदाहा गांव निवासी बाबूलाल हांसदा,अजीत हांसदा,पप्पू मरांडी,रामदेव पंडित, झागरमारन गांव निवासी दुर्गा टुडू,भट्टू मरांडी, कृष्णा टुडू, रोनल टुडू, विशोदह गांव निवासी उपेंद्र यादव,कामदेव यादव,शेषमन निराला,दिलेश्वर यादव,मदन यादव,प्रमोद यादव,रोहित यादव, सलेया गांव निवासी सुरेश किस्कू,श्यामलाल किस्कू,सुरेश मुर्मू आदि ने बताया कि लेरुवाटांड मोजा 72 गोलहारी में हमलोगों के पूर्वजों द्वारा 27 एकड भूमि वन विभाग को दान दिया गया था।पहले उसपर जंगल लगा हुआ था।वह धीरे धीरे खत्म हो गया।अब उक्त वन भूमि पर जिले के सोनो प्रखंड, बांका एवं झारखंड के गिरिडीह जिले के कुछ लोगों द्वारा कच्चा मकान एवं झोपडी बनाकर उक्त वन जमीन पर कब्जा कर लिया गया है । ग्रामीणों ने बताया कि उक्त वन क्षेत्र में स्थानीय आसपास के गांवों के ग्रामीणों को मवेशियों को चराने में परेशानी हो रही है। उस ओर मवेशियों को ले जाने पर उनलोगों द्वारा रोका जा रहा है। वहीं उक्त वन क्षेत्र में जोरिया के पास श्मशान घाट भी अवस्थित है। उन लोगों को वन भूमि पर कब्जा करने से मना करने पर वे लोग मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार वन विभाग को वन भूमि पर बाहरी लोगों द्वारा अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत की गई।लेकिन वन विभाग के पदाधिकारी भी मौन बने हुए हैं।
बोले पदाधिकारी
लेरुवाटांड़ वन भूमि पर अवैध कब्जा किए जाने की जानकारी है। बीते साल दिसंबर माह में उन लोगों पर ऑफेंसिव कारवाई की गई है। दो दिन पूर्व भी वहां जाकर उनलोगों को घर एवं कब्जा हटाने के लिए कहा गया है।वरीय पदाधिकारी पर वन भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिए तुम गठित किए जाने पर आगे की कारवाई की जाएगी।
अजय कुमार, फॉरेस्टर,सिमुलतला वन प्रक्षेत्र
प्रधानमंत्री आवास पूर्ण करने वाले आधा दर्जन लाभुकों को बीडीओ ने सौंपी चाबी
फोटो - 18
परिचय - लाभुकों को चाबी सौंपते बीडीओ
चकाई, निज प्रतिनिधि।
प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को एक सादे समारोह में बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह द्वारा प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) पूर्ण करने वाले आधा दर्जन लाभुकों को सांकेतिक तौर पर आवास की चाबी सौंपी गयी। जिन लोगों को चाबी सौंपी गई उनमें चकाई पंचायत के मानाकोला निवासी गौरी देवी, लीलावती देवी, नगड़ी निवासी दिनेश रजक और पवन राम तथा रामचंद्रडीह पंचायत के हेट चकाई निवासी संतोषी राम और नागेश्वर राम शामिल है। इस मौके पर बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया की वर्ष 2024-25 के लिए प्रखंड में कुल 450 पीएम आवास का लक्ष्य निर्धारित है। जिसमें 410 स्वीकृत आवास के निर्माण की प्रथम किस्त भी लाभुकों के खाते में भेज दिया गया है। प्रथम किस्त की राशि जिन लाभुकों को भेजा गया है उन्हें जल्द से जल्द आवास निर्माण करने के लिए निर्देशित किया गया। प्रथम किस्त की राशि का कार्य पूरा नहीं करने वाले लाभुकों को दूसरी किस्त की राशि नहीं दी जायेगी। मौके पर आवास पर्यवेक्षक सतीश कुमार, आवास सहायक मनोज कुमार सहित सभी लाभुक एवं अन्य लोग मौजूद थे।
जमुई नवादा सीमावर्ती इलाके से नक्सलियों का हथियार बरामद, चलाया गया सर्च अभियान
इलाके में सुरक्षा बलों ने 8 घंटे तक लगातार चलाया सर्च ऑपरेशन
फोटो - 19
परिचय - बरामद हथियार के साथ एसएसबी के अधिकारी व अन्य
खैरा, निज संवाददाता
सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), एसटीएफ तथा नवादा जिला पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए नक्सल विरोधी अभियान के दौरान नक्सली हथियार बरामद किया गया है। बताया जाता है कि नक्सलियों के द्वारा हथियार को किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से छिपा कर रखा गया था। जानकारी देते हुए सशस्त्र सीमा बल एसएसबी 16वीं वाहिनी के कमांडेंट अनिल कुमार पठानिया ने बताया कि रजला जन्मस्थान स्थित एसएसबी ई समवाय के प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में जमुई-नवादा सीमावर्ती इलाका के जंगली क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि इस सर्च ऑपरेशन में सशस्त्र सीमा बल के अलावे नवादा जिले के कौआकोल थाना की पुलिस और कौआकोल एसटीएफ के साथ एक बी स्तरीय सर्च ऑपरेशन टीम का गठन किया गया था। उन्होंने बताया कि उक्त टीम के द्वारा गायघाट के जंगली एवं पहाड़ी क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया गया। करीब 8 घंटे तक चले इस सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने जंगली क्षेत्र में छुपा कर रखे गए दो राइफल को बरामद किया है। एसएसबी कमांडेंट ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि उक्त हथियार को नक्सली द्वारा किसी बड़ी साजिश के तहत घटना को अंजाम देने के लिए छिपा कर रखा गया था। बताया जाता है कि इस दौरान सर्च ऑपरेशन टीम ने हथियार, देसी बंदूक एवं मास्केट बरामद किया है। गौरतलब है कि इससे पहले बीते 26 फरवरी को भी पुलिस की टीम ने करीब 27 किलो विस्फोटक बरामद कर उसे जंगली क्षेत्र में ही नष्ट किया था। जिसके बाद अब इन हथियारों को बरामद किया गया है। ऐसे में यह कहा जाने लगा है कि एक बार फिर से गिद्धेश्वर जंगली क्षेत्र में नक्सली सक्रियता बढ़ने लगी है। उक्त हथियार को नवादा जिले के कौआकोल थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।