खैरा में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित
खैरा, निज संवाददाता खैरा के किला मैदान में स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में

खैरा, निज संवाददाता खैरा के किला मैदान में स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में रविवार को महिला संवाद का आयोजन किया गया । उक्त कार्यक्त्रम ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार द्वारा हर पंचायत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है । महिलाओं के आर्थिक स माजिक राजनीतिक सशक्तिकरण हेतु सरकार की यह सार्थक पहल है । समाज के महिलाओं को पंचायती राज व्यवस्था में चुनाव में 50 प्रतिशत आरक्षण प्रारंभिक शिक्षक की नियुक्ति में आरक्षण बिहार पुलिस एवं विभिन्न सरकारी सेवाओं में 35 प्रतिशत आरक्षण चिकित्सा महाविद्यालय में नामांकन में आरक्षण की व्यवस्था किया गया है । समाज में अंतरजातीय विवाह दिव्यांग महिलाओं एवं पुरुष को जीवन यापन में सहयोग विधवा महिलाओं को सहयोग महिलाओं के सम्मान के लिए शौचालय का निर्माण महिलाओं को स्वरोजगार की व्यवस्था ताकि महिलाएं स्वावलंबी बन सके । उक्त कार्यक्रम में बीपीएम निरुपम घोष ने कहा कि यह कार्यक्रम खैरा प्रखंड के सभी 22 पंचायत में किया जाना है। मौके पर अमरेंद्र कुमार प्रतिभा कुमारी संतोष कुमार नवीन कुमार सहित दर्जनों महिलाएं कार्यक्रम में उपस्थित थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।