Hindi NewsBihar NewsJamui NewsWoman dies after one week of sterilization

बंध्याकरण के एक सप्ताह बाद महिला की मौत

सोनो | निज संवाददाता बंध्याकरण ऑपरेशन के बाद पेट फूलने व पेट दर्द के शिकायत

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईFri, 12 March 2021 11:00 PM
share Share
Follow Us on

सोनो | निज संवाददाता

बंध्याकरण ऑपरेशन के बाद पेट फूलने व पेट दर्द के शिकायत के बाद महिला को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लाया गया। चिकित्सकों ने प्रारंभिक जांच के बाद महिला को सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया , जहाँ उसकी मौत हो गई। मृतक महिला लोहा पंचायत के महतमनियाँ गांव नागेश्वर राय की पत्नी सरिता देवी बताई गई है।

सरिता देवी पिछले 4 मार्च को स्थानीय सामुदायिक केंद्र में लगे बंध्याकरण शिविर में ऑपरेशन कराई थी ।ऑपरेशन के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई लेकिन बंध्याकरण ऑपरेशन के बाद महिला की स्थिति सामान्य नहीं हो पाई थी तथा बार बार पेट दर्द की शिकायत कर रही थी साथ ही पेट भी फूल गया था।जब स्थिति बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उसे लेकर बुधवार को उपचार के लिये स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाये, जहां चिकित्सकों ने उसे जमुई रैफर कर दिया। बता दें कि बंध्याकरण ऑपरेशन के लिये आयोजित शिविर में ऑपरेशन करने आई महिलाओं को अस्पताल प्रबंधन द्वारा बिस्तर तक उपलब्ध नहीं कराया जाता है।घर से लाये मेले कुचलेे बिस्तर को जमीन पर बिछाकर मरीजों को सुलाया जाता है। जिससे ऑपरेशन के बाद मरीजों को संक्त्रमण का खतरा बना रहता है।कहीं सरिता का मौत भी तो संक्त्रमण के चपेट में आकर तो नहीं हो गई? लेकिन इस प्रश्न का जबाब सदा के लिये दफन हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें