महिला के साथ मारपीट कर किया दुष्कर्म
महिला के साथ मारपीट कर किया दुष्कर्म महिला के साथ मारपीट कर किया दुष्कर्म महिला के साथ मारपीट कर किया दुष्कर्म
महिला के साथ मारपीट कर किया दुष्कर्म महिला के साथ मारपीट कर किया दुष्कर्म
परिजनों ने महिला को इलाज के लिए लाया सदर अस्पताल
मामला मलयपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का
मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अन्य आरोपी के लिए चल रही छापेमारी
जमुई, निज संवाददाता
जिले के मलयपुर थाना अंतर्गत एक गांव में शनिवार को एक महिला के साथ गांव के लोगों ने मारपीट करने के बाद दुष्कर्म करने का एक मामला प्रकाश में आया है। उक्त महिला को परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां महिला का इलाज किया गया। परिजनों मिली जानकारी के अनुसार महिला शनिवार को अपने भगने के घर खाना का कुछ समान लाने गई थी। जहां से लौटने के दौरान गांव के मंदिर गेट के समीप अचानक गांव के माधो मांझी अपने तीन अन्य साथी के साथ उक्त महिला को पकड़ लिया और उसे उठाकर सुनसान स्थान पर ले जाकर मारपीट करने के बाद उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इस घटना के बाद महिला बेहोश हो गई, उक्त जानकारी महिला पुत्री ने दी है। जब इसकी सूचना परिजनों को मिला तो घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया और इसकी सूचना मलयपुर थाना को दी। सूचना मिलने के बाद मलयपुर की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस संबंध में मलयपुर थाना प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि घटना की सूचना हुई है। सूचना के तुरंत बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांव के माधो मांझी गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं उसके अन्य साथ के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्दी ही उक्त आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मनरेगा में झूठी सूचना देने पर मनरेगा कार्य हो रहा बाधित
मनरेगा में योजनाओं में प्रतिद्वंदी द्वारा झूठी शिकायत करने से कार्य हो रहा बाधित, मजदूरों को होती है परेशानी
फोटो - 08
परिचय - अपने जमीन पर खड़े किसान की तस्वीर
अलीगंज, निज संवाददाता
प्रखंड क्षेत्र के पुरसन्डा पंचायत में इन दिनों आपसी रंजिश के कारण अजीबोगरीब हरकत की जा रही है। यदि कोई व्यक्ति किसी जगह जेसीबी मशीन से अपना निजी काम रहा है, जैसे खेत का समतलीकरण, मिट्टी भराई या खेत से मिट्टी उठाकर चिमनी-भट्ठे पर ले जाने का कार्य या अन्य कार्य, ऐसे कार्यो की झूठी शिकायत भी मनरेगा पदाधिकारियों से कर दी जा रही है। जिससे प्रखण्ड से लेकर जिला स्तर तक पदाधिकारियों के साथ मनरेगा कर्मी, मुखिया तथा लाभार्थी को भी परेशानी होती है। इसी वजह से मनरेगा द्वारा संचलित योजना का संचालन नही हो पाता है, जिससे आमलोगो के साथ मनरेगा मजदूरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही एक झूठा मामला पुरसन्डा पंचायत के सुन्दरबाद गांव का है, यहा मनरेगा द्वारा गांव के दक्षिण भाग में खेत-पोखरी योजना के तहत योजना संख्या- एफ/21168117 के तहत गांव के रामटहल यादव खेत-पोखरी की खुदाई कराना है जिसका जियो टैगिंग 2 नवंबर को किया गया। कार्य अभी शुरू भी नही किया गया है लेकिन कुछ तथाकथित विरोधियों द्वारा लेने देने को लेकर उक्त योजना के बारे में जेसीबी मशीन से खुदाई करने की झूठी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई। डीपीओ नीरज कुमार द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए योजना स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोग तथा लाभार्थी से पूछताछ करते हुए जियो टैग से मिलान किया तो पाया गया कि उक्त योजना की शुरुआत नही हुआ है। खेत पोखरी की खुदाई का कार्य शुरू नही किया गया। पदाधिकारियों तथा मुखिया पर दबाब बनाने के लिए झूठी सूचना दी गई। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि जहां कार्य होगा उसके अगल-बगल कई किसान के खेत है उसी खेत की मिट्टी उठाकर चिमनी वाले ले जाते है, न कि मनरेगा योजना में। इस संबंध में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी असलम हुसैन ने बताया कि मोवाइल द्वारा मनरेगा में जेसीबी मशीन से कार्य किये जाने की सूचना दी गई थी। उक्त स्थल के निरीक्षण करने पर पाया गया कि योजना की शुरुआत अभी नही की गई है। पंचायत में आये दिन आपसी प्रतिद्वंदिता के चलते कुछ लोग मनरेगा को बदनाम कर रहे है बिना जानकारी लिए बेगर झूठ मूठ गलत सूचना दे रहे है, जिससे कार्य बाधित हो रहा है। जबकि मेरे द्वारा सभी पीआरएस को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि जहां भी मजदूर के बदले मशीन से कार्य करने की शिकायत मिलेगी, जाँच में सत्य पाए जाने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। इसलिए किसी भी पंचायत में मशीन का उपयोग नही किया जा रहा है।
पैक्स उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की किया गया संवीक्षा
बरहट, निज संवाददाता
प्रखंड के पांच पंचायत में 3 दिसंबर को होने वाले पैक्स चुनाव की नामंकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद शनिवार को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गई। जानकारी देते हुए चुनाव निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी एसके पांडेय ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नामांकन पत्रों की संवीक्षा गई जिसमे सभी पैक्स उम्मीदवारों का नामांकन पत्र सही पाया गया। एक कार्यकारिणी सदस्य का नामांकन पत्र में त्रुटि पाए जाने के कारण उसे रद्द कर दिया गया। उन्होंने बताया कि 26 नवंबर को नामांकन पत्र की वापसी तथा प्रतीक आवंटन तिथि घोषित की गई है। इसके बाद 3 दिसंबर को मतदान तथा मतदान समाप्ति के तुरंत बाद प्रखंड संसाधन केंद्र बरहट में मतगणना तथा विजयी प्रत्याशियों को प्रमाणपत्र दिया जाएगा। बताते चलें की पैक्स चुनाव में नूमर पंचायत में मतदाता सर्वाधिक 2603 हैं। जबकि सबसे कम मतदाता बरियारपुर पंचायत में 781 हैं। उसी तरह कटौना पंचायत में 1392, लखैय पंचायत में 1456 तथा मलयपुर पंचायत में 1713 मतदाता पैक्स अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्यों का चयन करेंगे। इस चुनाव के लिए बरियारपुर में 2 मतदान केंद्र,कटौना के लिए दो, नूमर के लिए 4, लखैय के लिए 2 तथा मलयपुर पंचायत के लिए 3 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
पैक्स चुनाव को लेकर सिकंदरा में प्रशसनिक तैयारी किया गया पूरा
सिकंदरा, निज प्रतिनिधि
शांतिपूर्ण माहौल में पैक्स चुनाव संपन्न कराने को लेकर सिकंदरा प्रखंड में जिलाधिकारी के आदेश अनुसार प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। जानकारी देते हुए निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ अमित कुमार ने कहा कि सिकंदरा प्रखंड के गोखुला फतेहपुर पंचायत के पैक्स में 2134 मतदाता है। जिसमें 700 मतदाता पर एक मतदान केंद्र बनाया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व में दो मतदान केंद्र होने के कारण दोनों केंद्र गोखुला में था। इस बार चार मतदान केंद्र होने की वजह से दो पैक्स गोदाम और दो मतदान केंद्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय धरसंडा किया गया था। लेकिन मतदाताओं के शिकायत के आलोक में जिलाधिकारी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसीओ एवं बीडीओ सिकंदरा के जांच प्रतिवेदन के आलोक में धरसंडा विद्यालय के मतदान केंद्र को पुननिर्धारित करते हुए सामुदायिक भवन गोखुला एवं यादव टोला सामुदायिक भवन गोखुला किया गया। बीडीओ अमित कुमार ने कहा कि पैक्स गोदाम गोखुला में दो मतदान केंद्र (क) और (ख) एवं सामुदायिक भवन गोखुला मतदान केंद्र (ग) और यादव टोला सामुदायिक भवन में (घ) मतदान केंद्र बनाया गया है।
गिद्धौर पुलिस दो शराबी को किया गिरफ्तार
फोटो - 09
परिचय - गिरफ्तार शराबी
गिद्धौर, निज संवाददाता
गिद्धौर थाना पुलिस द्वारा शराब नशे में धुत दो शराबी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जानकारी के अनुसार गिद्धौर थाना पुलिस को मुख्य राजमार्ग पर शराब पीकर दो शराबियों के होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही गिद्धौर थाना के अवर निरीक्षक पंकज कुमार द्वारा उक्त स्थल पर गश्ती के दौरान पहुंचकर जांच पड़ताल के क्रम में दो शराबी को महुलीगढ़ गांव के निकट शराब के नशे में देखा गया। पुछताछ के क्रम में उक्त शराबी गोरेलाल कुमार पिता आनंदी तांती एवं विनय कुमार पिता घनश्याम तांती दोनों लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के महुआगढ़ निवासी बताया गया। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अवर निरीक्षक द्वारा उक्त दोनों शराबी को पकड़कर गिद्धौर थाना लाया गया। जहां उसे ब्रेथ एनालाइजर मशीन से नशे के मात्रा की पुष्टि की गयी। उक्त दोनों शराबी युवक को चिकित्सकीय जांच करवा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस अभियान में अवर निरीक्षक पंकज कुमार के साथ सशस्त्र बल के मनीष कुमार, धीरज कुमार अभियान में मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।