37 मतदान केद्रों पर मतदाता आज करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
खैरा के 16 पैक्सों के मतदाता रविवार को 37 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान सुबह 7 बजे से 3 बजे तक होगा। चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए हर मतदान केंद्र पर...
खैरा। निज संवाददाता ख्ैारा प्रखंड क्षेत्र के 16 पैक्सों के मतदाता रविवार को 37 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ चंदन चक्रवर्ती ने बताया कि प्रखंड के बेला ,नीमनवादा ,वानपुर ,दाबिल, रायपुरा, गोपालपुर,मांगोबंदर, अरूणाबांक, अमारी, हरखार, गढ़ी, चुंआ, खैरा ,कागेश्वर,खडाईच, गोली आदि जगहों पर पैक्सों में सुबह 7 बजे से तीन बजे तक वोट डाला जायेगा। इसके लिए मतदान केंद्र भी पंचायत में बनाया गया है। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक पुलिस पदाधिकारी सहित सशस्त्र बलों की तैनाती की गई है। इन पंचायत में चुनावी प्रक्रिया को संपन्न कराने को लेकर सभी मतदान कर्मियों का जरूरी सामग्री के साथ मतदान स्थल के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर उन्होंने अधिक से अधिक मतदाताओं के मतदान प्रक्रिया में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर चुनाव संपन्न होने के बाद प्रखंड मुख्यालय में मतगणना का कार्य होगा और चुनाव परिणाम भी घोषित किया जाएगा।
आयुष्मान कार्ड बनाया गया। स्वास्थ्य प्रबंधक सुभाष चंद्र ने कहा कि अस्पताल एवं छापा गांव में आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर कैंप लगाया गया था। इसमें कुल 150 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।