जमीन पर बने रूम को असामाजिक तत्वों द्वारा ढ़हा देने का आरोप
झाझा के धपरी मोड़ पर एक रैयती जमीन पर बने रूमनुमा स्ट्रक्चर को अज्ञात असामाजिक तत्वों ने ढहा दिया। डॉ. बसंत कु. डालमियां ने थाना में आवेदन देकर इस घटना की जानकारी दी। इसके परिणामस्वरूप दो बिजली मीटर और...
झाझा,निज संवाददाता झाझा के धपरी मोड़ के समीप एक रैयती जमीन पर बने एक रूमनुमा स्ट्रक्चर को अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा ढहा दए जाने के आरोप का एक मामला सामने आया है। इस क्रम में डॉ.बसंत कु.डालमियां द्वारा थाना में दिए आवेदन में बताया गया है कि धपरी मोड़ स्थित उनके एक पुश्तैनी भूखंड पर निर्मित एक रूम को सामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। बताया कि उक्त घटना के फलाफल में दो बिजली मीटर एवं एक समर्सिबल पंप भी क्षतिग्रस्त हो गया है। बताया कि जमुई-देवघर एनएच 333 पर धपरी मोड़ के करीब स्थित उनके परती भूखंड पर थाना द्वारा जब्त बड़े वाहन लगाए जाने के अलावा थाना के कई प्रहरी (चौकीदार) भी वहां विश्राम करते हैं। आवेदक के अनुसार उन्हें ऐसा प्रतीत होता है कि उनके भूखंड पर भू माफिया एवं आपराधिक तत्वों की बुरी नजर है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि आवेदक के आवेदन के आधार पर कांड सं.528/24 दि.16.11.24 दर्ज कर मामले की तफ्तीश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।