Hindi NewsBihar NewsJamui NewsUproar over students due to cancellation of the exam

परीक्षा रद्द होने पर छात्रों का हंगामा, रोड़ेबाजी

खैरा| निज संवाददाता सामाजिक विज्ञान की प्रथम पाली की परीक्षा रद्द होने

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईWed, 24 Feb 2021 05:12 AM
share Share
Follow Us on

खैरा| निज संवाददाता

सामाजिक विज्ञान की प्रथम पाली की परीक्षा रद्द होने के विरोध में मंगलवार की दोपहर खैरा उच्च विद्यालय के समीप परीक्षार्थियों ने सड़क जाम कर हो हंगामा कर पदाधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।इस दौरान परीक्षार्थियों ने पुलिस पर रोड़े बाजी भी किया। इस घटना की सूचना पाकर बीडीओ अवतुल्य कुमार आर्य, अंचलाधिकारी शिवकुमार शर्मा ,अवर निरीक्षक ज्योति प्रकाश ,विरेंद्र कुमार ,पी.के. वर्मा घटनास्थल पर पहुंचकर परीक्षार्थियों को समझा—बुझाकर जाम हटवाया।

जाम के कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई जिससे कि दूसरी पाली के परीक्षार्थियों एवं जमुई , सोनो व

एवं गढ़ी की ओर से आने वाली वाहनों पर बैठे यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा । हालांकि इस दौरान परीक्षार्थियों तथा पुलिस में हल्की फुल्की नोकझोंक भी हुई । परीक्षार्थियों का कहना था कि सामाजिक विज्ञान की परीक्षा क्यों रद्द किया गया है । उसे रद्द नहीं किया जाए वहीं प्रथम पाली के परीक्षार्थी दूसरे पाली के परीक्षार्थियों को अंदर जाने से रोक रहे थे । इस जाम से आम लोगों को काफी परेशानी हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें