अज्ञात चोरों ने विद्यालय में लगा सबमर्सिबल चोरी
सिमुलतला थाना क्षेत्र के नवीन प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर कल्याणपुर में अज्ञात चोरों ने समरसेबुल की चोरी की। विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका सुलेखा कुमारी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। सोमवार को...
सिमुलतला । निज संवाददाता सिमुलतला थाना क्षेत्र के नवीन प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर कल्याणपुर में लगा समरसेबुल को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई। चोरी की घटना को लेकर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका सुलेखा कुमारी ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए मंगलवार को सिमुलतला थाना में आवेदन दिया है। आवेदन के अनुसार प्रभारी प्रधानाध्यापिका सोमवार को विद्यालय बंद कर घर चली गई। जब मंगलवार की सुबह 08:30 बजे विद्यालय पहुंची तो देखी कि विद्यालय में लगा समरसेबुल का पाइप तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया है। इस संदर्भ में सिमुलतला थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने कहा कि नवीन प्राथमि विद्यालय फतेहपुर कल्याणपुर में अज्ञात चोरों के द्वारा समरसेबुल चोरी की घटना को लेकर आवेदन मिला है। जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।