Hindi Newsबिहार न्यूज़जमुईUnique Initiative to Promote Financial Literacy Through Street Play by Local Bank

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया वित्तिय रूप से साक्षर

स्थानीय दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा ने वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में कला जत्था के कलाकारों ने बैंक की सुविधाओं और एटीएम से संबंधित सुरक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईFri, 22 Nov 2024 06:46 PM
share Share

सोनो । निज संवाददाता नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को वित्तीय साक्षर करने का एक अनूठा पहल स्थानीय दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा की ओर से की गई है। शुक्रवार को विशेष वित्तीय साक्षरता अभियान सह डिजिटल वित्तीय साक्षरता अभियान के तहत जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। कला जत्था के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक एवं लोक गीत के माध्यम से बैंक के कार्य प्रणाली की जानकारी दी। बताया कि बैंक में जीरो बैलेंस पर सीमित कागजात के जरिये खाता खोला जाता है। बैंक ग्राहकों को हर सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है। एटीएम से संबंधित सभी प्रकार का ब्योरा गोपनीय रखना लाभदायक होता है। हम अन्य व्यक्ति से एटीएम का पिन कोड तथा उसका नंबर यदि साझा करते हैं तो फर्जी निकासी का शिकार हो सकते हैं। बताया कि एटीएम से संबंधित लेन देन के बारे में गोपनीयता बरतना जरूरी है। नागरिकों से कहा कि बैंक किसी भी स्थिति में एटीएम से जुड़े विवरण की मांग मोबाइल से नहीं करता है। जीवन ज्योति बीमा और सुरक्षा बीमा योजना अटल पेंशन योजना एफडीआरडी सहित के बारे में जानकारी दी। मौके पर शाखा प्रबंधक जयतंत्र कुमार, अमर कुमार, गौरव कुमार, शिक्षक श्यामसुंदर पांडेय, रजनीश कुमार, शैलेन्द्र कुमार, अमरेंद्र कुमार अमर, पंचदेव कुमार सहित स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें